झारखण्ड राँची शिक्षा

प्रिंसटन युनिवर्सिटी,न्यू जर्सी,यूएसए के साथ एसबीयू के बीच बनी आपसी सहमति

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सरला बिरला विश्वविद्यालय और प्रिंसटन युनिवर्सिटी न्यू जर्सी,अमेरिका के बीच आपसी सहमति बनी है। इस सहमति के तहत सरला बिरला विश्वविद्यालय के फैकेल्टी मेंबर्स व रिसर्च स्टूडेंट विश्वप्रसिद्ध अमेरिका के टॉपमोस्ट प्राइवेट विश्वविद्यालय प्रिंस्टन युनिवर्सिटी में अपना रिसर्च प्रपोजल भेज सकेंगे तथा स्वीकृति के पश्चात् रिसर्च वर्क पूरा कर सकेंगे।
प्रिंसटन युनिवर्सिटी के सिविल एंड एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग के प्रो पीटर जैफ एवं सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गोपाल पाठक के बीच आपसी सहमति बनी है।

विदित हो कि यूएसए दौरे के क्रम में 28 जुलाई को कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने यूएसए के न्यू जर्सी स्थित प्रिंसटन युनिवर्सिटी जाकर प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी के साथ दोनों विश्वविद्यालयों के बीच कोलाब्रेटिव रिसर्च प्रॉजेक्ट के लिए आपसी सहमति प्राप्त कर विश्वविद्यालय के लिए एक और कीर्तिमान स्थापित किया है।

विदित हो कि सरला बिरला विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर सीए विजय कुमार दालान ने भी उक्त समयावधि में प्रिंसटन विश्वविद्यालय, यूएसए का कैंपस भ्रमण किया।
इस ऐतिहासिक इंटरनेशनल रिजर्च सहमति पर विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सरला बिरला विश्वविद्यालय अपने संकल्पों के साथ दिन-ब-दिन आगे बढ़ता जा रहा है। अवश्य ही यह विश्वविद्यालय वैश्विक ज्ञान- विज्ञान के साथ-साथ विश्व स्तरीय रिसर्च सेंटर रूप में ख्याति प्राप्त करने में कामयाब हो सकेगा। अब हमारे रिसर्च स्टूडेंट एवं फैकल्टी मेंबर आधुनिक आवश्यकतानुकूल रिसर्च में कुशल प्रोफेसर के मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रबंधक अजय कुमार, पीएओ प्रवीण कुमार, डीन प्रोफेसर एस बी डंडिन , डीन प्रोफेसर नीलिमा पाठक, डीन डॉ संदीप कुमार, डीन हरी बाबू शुक्ला, डॉ राधा माधव झा, डॉ अशोक कुमार अस्थाना, प्रो राहुल वत्स, प्रो अमित गुप्ता, डॉ बी सामंता, डॉ रिया मुखर्जी, डॉ सुबानी बाड़ा, डॉ अभिषेक चौहान, प्रो आदित्य विक्रम वर्मा, डॉ भारद्वाज शुक्ला, ओएसडी अनुभव अंकित, आदित्य रंजन, राहुल रंजन, सुभाष नारायण शाहदेव आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

Related posts

“बिरसा योजना एवं रोजगार प्रोत्साहन भत्ता / परिवहन भत्ता योजना का किया शुभारंभ

admin

भाजपा में शामिल होने की खबर का अजय नाथ शाहदेव ने किया खंडन, बोले – भ्रामक खबर फैलाकर विरोधियों द्वारा बदनाम करने की साजिश

admin

सांसद पप्पू यादव ने अजय नाथ शाहदेव के पक्ष में हटिया में किया चुनाव प्रचार

admin

Leave a Comment