झारखण्ड राँची राजनीति

राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 23 से 27 अगस्त तक खेलगाँव के टाना भगत इनडोर स्टेडियम में होगा आयोजित: मथुरा प्रसाद महतो

हिंदुस्तान के सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेश के 2200 खिलाड़ी एवं 300 टेक्निकल ऑफिशियल लेंगे भाग: बीसी ठाकुर

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड अमाच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग संघ की बैठक दीनदयालनगर, मोराबादी में विधायक मथुरा प्रसाद महतो के आवास में उनकी अध्यक्षता में संपन्न हुई। झारखंड किकबॉक्सिंग के अध्यक्ष बी सी ठाकुर ने बताया की हिंदुस्तान के सभी राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश के 2200 खिलाड़ी एवं 300 टेक्निकल ऑफिशियल भाग लेंगे। जिनका खेलने, रहने, खाने का उत्तम प्रबंध किया जा चुका है। झारखंड किकबॉक्सिंग पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता को आयोजित करने जा रही है।

इस दौरान टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बताया की राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता जो 23 अगस्त से 27 अगस्त तक हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित होनी है, उसमे शुभारंभ 24 अगस्त को सुबह 11 बजे और समापन समारोह 27 अगस्त को साम 4 बजे होना है। इस खेल के दौरान विभिन्न विभागीय मंत्री, विधायकगण और अधिकारी मौजूद होंगे साथ ही विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो भी मौजूद होंगे।

इस दौरान सोमवार को झारखंड किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारी विधायक की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को समापन समारोह में आने का अनुरोध करेंगे।

इस मौके पर झारखंड किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव बिपुल मिश्र, संयुक्त सचिव प्रदीप प्रमाणिक, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण कुमार, राज सांचू रजवार, रंजीत रॉय, स्वपन मरांडी, जसपाल सिंह, जुनाश लिंडा, भीम कुमार, अभिनव कुमार, अभिनय सिन्हा आदि उपस्थित थे।

Related posts

श्री महावीर मंडल के नेतृत्व में श्री राम जानकी तपोवन मंदिर के नवनिर्माण हेतू प्रतिकृति का अनावरण व भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न

admin

मंइया सम्मान योजना को रद्द कराने न्यायालय गई भाजपा की पीआईएल गैंग को मिला करारा तमाचा : कल्पना सोरेन

admin

मतदाताओं का सत्यापन एवं छूटे हुए मतदाताओं का मतदाता सूची तैयार करें:- प्रखंड विकास पदाधिकारी, एगारकुंड

admin

Leave a Comment