झारखण्ड बोकारो

बोकारो : मिथिला महिला समिति द्वारा धूमधाम से मनाया गया सावन महोत्सव…

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): मिथिला महिला समिति बोकारो का सावन महोत्सव बड़े धूमधाम से मिथिला एकादमी पब्लिक स्कूल में मनाया गया। महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सीमा झा, सचिव ममता झा, सांस्कृतिक सचिव बीनू चौधरी ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती नीना नारायण ने सिया सुन्दरी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। सिया सुन्दरी प्रतियोगिता में पूनम मिश्रा, मधु बाला, प्रेरणा ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार जीता। इस महोत्सव में अलग अलग प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक मंंडली में संगीता झा, अर्चना और मीनम मिश्रा थी। इस अवसर पर समिति के पच्चास सदस्यों ने पूरे उल्लास के साथ सावन महोत्सव मनाया। डाला सज्जा प्रतियोगिता मे प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः मधुलता , उपासना एवं गुड़िया को दिया गया।शारदा को गायन में,दीपशिखा को फोटोजेनिक मे प्रीती प्रिया को नृत्य मे,शालिनी को परिधान में पुरस्कृत किया गया।

Related posts

कौशल विकास प्रशिक्षण हेतू सीसीएल और नैसकॉम के बीच एमओयू

admin

राजीव रंजन प्रसाद एवं राजू गिरि ने संयुक्त रुप से किया राँची गौशाला एवं सुकुरहुटू गौशाला का निरीक्षण

admin

फंदे से झूलता मिला बोकारो के 21 वर्षीय क्रिकेटर का शव, जांच में जुटी पुलिस

admin

Leave a Comment