झारखण्ड राँची

श्री श्याम मण्डल का श्री शिव महापुराण कथा आज से

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री श्याम मण्डल के तत्वाधान में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ होने जा रहा है। इस दौरान मंगलवार को प्रातः 8:30 बजे से मन्दिर के प्रथम तल्ले में गणपति, नवग्रह इत्यादि के पूजन आचार्य श्री श्याम भारद्वाज के नेतृत्व में होंगे। इस पूजन के पश्चात अपराह्न 3 बजे से लक्ष्मीनारायण मन्दिर (सेवा सदन हॉस्पिटल के सामने) 51 कलश पूजन के साथ कलश यात्रा प्रारंभ होकर श्री श्याम मन्दिर में विराजमान किया जाएगा।

इस मुख्य कार्यक्रम अपराह्न 4 बजे से चिन्मय आश्रम के स्वामी श्री परिपूर्णनन्द जी व्यास पीठ पर विराजमान होकर कथा प्रारम्भ करेंगे। इस दौरान प्रतिदिन कथा संध्या 4 बजे 7 बजे तक आयोजित है तथा कथा के समापन के पश्चात महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

श्री श्याम मण्डल सभी धर्म प्रेमियों से आग्रह करता है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस श्रावण मास में होने वाले श्रीशिव महापुराण कथा का लाभ लें।

Related posts

एसबीयू में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित, बोले प्रो पाठक – “शिक्षक पूरे वर्ष सम्मान के पात्र”

admin

स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में बोकारो से शुरू हुआ पावन मिट्टी संग्रहण अभियान, आम का पौधा रोप कर दी श्रद्धांजलि

admin

सिनियर सिटीजन्स के किराए पर छूट की प्रक्रिया पुन: आरंभ हो : विकास विजयवर्गीय

admin

Leave a Comment