झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

बोकारो वासियों को लुभा रहा मारुती मैदान सेक्टर 4 मे लगा फन वर्ल्ड डिजनीलैंड मेला

बोकारो (खबर आजतक): बोकारो के सेक्टर 4 में स्थित मारुती मैदान में फन वर्ल्ड डिजनीलैंड मेला का आयोजन चल रहा है. शहर वासी यहां अपने परिवार व दोस्तों के साथ घुमने पहुंच रहे हैं. इस मेले मे विभिन्न हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट के स्टॉल लगाए गए हैँ . वहीं बच्चों के मनोरंजन की भी अच्छी व्यवस्था है.

बच्चों के लिए लगे झूले व गेम मेला में आकर्षण का केंद्र है. खाने-पीने के भी स्टॉल लगाए गए हैं. पूरे मेला को एक विशेष आकर्षण लन्दन ब्रिज़ है जिसे बड़े ही बेहतर तरीके से विद्युत सज्जा से सजाया गया है. इस मेले मे देश के विभिन्न राज्यों से व्यापारी यहां स्टॉल लगाने पहुंचे हैं. लोग यहां होम डोकोर के आइटम खरीद रहे हैं. इसके अलावा घरेलू इस्तेमाल के सामानों के भी सामान मिल रहे हैं.मेले में तारामाची, नाव, ड्रेगन ट्रेन, ब्रेकडांस, चांद तारा, रशियन झूला, मिनी ट्रेन, मिक्की माउस आदि लगाए लगाए हैं. जहां बच्चों की भीड़ उमड़ रही है. बच्चों के साथ-साथ बड़े लोग भी इसका आनंद ले रहे हैं. वहीं मेले में खाने पीने की व्यवस्था है. यहां चाट, फुचका, चाउमीन, रोल व मिठाई की दुकान लगाई है.

Related posts

“फ्यूचर रेडी धनबाद” के निर्माण में जनप्रतिनिधियों व छोटे, मध्यम उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान – उपायुक्त

admin

कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अजय राय ने महाप्रबंधक अनिल भारतीयम को सौंपा ज्ञापन

admin

अपनी माँगों को लेकर राँची नगर निगम के 2300 सफाईकर्मी आज से हड़ताल पर, शहर के सफाई व्यवस्था चौपट

admin

Leave a Comment