झारखण्ड राँची राजनीति

30 ग्रामीण सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, स्वीकृति मिली: कमलेश सिंह

पीएमजेएसवाई के तहत होगा जीर्णोद्धार, राज्य सरकार का 90 व केंद्र का 10 प्रतिशत अंशदान: कमलेश सिंह

ग्रामीणों की चीर प्रतीक्षित माँग हुई पूरी: कमलेश सिंह

नितीश_मिश्र

राँची/हुसैनाबाद(खबर_आजतक): हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की 30 ग्रामीण सड़कों के जीर्णोद्धार की स्वीकृति दिलाई है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी उन्होंने दो दर्जन सड़कों को स्वीकृत कराया है। कुछ का काम पूरा हो गया, कुछ में काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि बची हुई सड़कों को भी ठीक कराया जायेगा। उन्होंने कहा की इन सड़कों का जीर्णोद्धार पीएमजेएसवाई से होना है। उन्होंने कहा है कि जिन सड़कों का विशेष मररमती कार्य कराया जाना है। उनमें हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 30 सड़कों का मजबूतीकरण कार्य ₹64 करोड़ 44 लाख की लागत से कराया जाएगा। बहुत जल्द टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करा कर कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इन सभी सड़को में 90 प्रतिशत राशि राज्य सरकार व 10 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी।

उन्होने कहा कि जिन सड़कों का जीर्णोद्धार होने है उसमे हरिहरगंज (एनएच 98) पीडब्ल्यूडी रोड से चपरवार तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, हरिहरगंज पीडब्ल्यूडी रोड से डेमा तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, हरिहरगंज खाप कटैया से तेतरिया (लंगुराही)तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, हुसैनाबाद के जपला- छतरपुर मेन रोड से अलीनगर तक पथ का विशेष मरम्मती कार्य, हुसैनाबाद जपला – छतरपुर पीडब्ल्यूडी रोड 23 किमी पर कमगारपुर मोड़ से गम्हर बीघा मेन रोड भाया कामगारपुर तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, हुसैनाबाद जपला – छतरपुर मेन रोड से हिरा सिकनी तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, हुसैनाबाद जपला – देवरी मेन रोड से कुशुवा भाया डिग्री कॉलेज तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, हुसैनाबाद तवरा देवी मंदिर से झरहा पिच रोड भाया बड़हियाडीह झरहा गाँव तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, हुसैनाबाद जपला ‐ छतरपुर रोड कचरा पुल से खेक्साही बैराव भाया तिनमुहान तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, हुसैनाबाद जपला – छतरपुर मेन रोड से सरहु झरगाड़ा पथ तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य,हुसैनाबाद जपला – छतरपुर रोड कुर्मिपुर मोड़ से चौवाचट्टान जमुआ पथ भाया कुर्मिपुर तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, हुसैनाबाद जपला – छतरपुर मेन रोड से बैराव तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, हुसैनाबाद सामूडीह पीडब्ल्यूडी रोड से वन्सप्ती भाया पतराक्ला चारकोल झरगाड़ा तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, हुसैनाबाद जपला – छतरपुर पीडब्ल्यूडी रोड से गेडुराही भाया मोहंदाबाद तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, हुसैनाबाद दंगवार रोड से पोखराही तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, हुसैनाबाद जपला – दंगवार रोड से ददरा गाँव तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, हैदरनगर- परता रोड से खरगाड़ा तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य हैदरनगर – परता रोड से सोनपुरवा तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, जपला- हैदरनगर रोड से हैदरनगर स्टेशन भाया बिन्दुबिघा चौकड़ी तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, हैदरनगर- पंसा रोड रहमनिया मोड़ से कबराकला तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, हैदरनगर हैदरनगर- बरेवा रोड से जमुवा तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य , जपला- मोहम्मदगंज मेन रोड से कुकही तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, पिपरा- जपला पीडब्ल्यूडी रोड से बलहा ग्राम भुइयाँ टोली तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, जपला- मोहम्मदगंज पीडब्ल्यूडी रोड खरडीहा से मोकहरकला भाया कुडवा लोहापुरवा तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, मोहम्मदगंज मुख्य पथ के सोनबरसा मोड़ से विरधवर तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, मोहम्मदगंज – गोराडीह से भाली तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, नौडीहा से काजिनगर तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, हुसैनाबाद के इटबाँध से कोदवरिया घाट तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, हरिहरगंज एनएच 98 सरसोत डुमरीडीह मोड़ होते हुए बटाने बराज बिहार सिवाना तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, हरिहरगंज आरईओ रोड से कोकरो पंडरिया होते हुए कबिसा बिहार सिवाना तक पथ का विशेष मरमति है।

विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि जिन सड़कों का उन्होंने पिछले कार्यकाल में निर्माण कराया था, उन सड़कों की आज तक मरम्मत किसी जन प्रतिनिधि ने नहीं कराई है। इस कार्यकाल में सभी सड़कों की मरम्मत कराया जा रहा है। कुछ और सड़कें बची है। जल्द ही उन्हें भी स्वीकृति दिलाने का प्रयास वह कर रहे हैं।

Related posts

काँग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार और घोटाले की गारंटी: बाबूलाल मरांडी

admin

वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के पेंट्रो से निकली चिनगारी, बड़ा हादसा टला

admin

बोकारो :विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ डीईओ ने की बैठक

admin

Leave a Comment