नितीश_मिश्र
राँची (ख़बर आजतक): पुलिस ने माकपा नेता सह जमीन कारोबारी सुभाष मुंडा हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। सुभाष मुंडा की हत्या जमीन विवाद में की गई है। नगड़ी इलाके के ही एक जमीन कारोबारी ने सुपारी देकर सुभाष मुंडा को रास्ते से हटाया है। प्रभात खबर अखबार में छपी खबर के मुताबिक गुटुवा निवासी जमीन कारोबारी छोटू खलखो को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा उसके चालक और बॉडीगार्ड से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि करोड़ों की जमीन को लेकर छोटू खलखो का सुभाष मुंडा के साथ विवाद चल रहा था। पुलिस को आशंका है कि छोटू खलखो ने ही सुभाष मुंडा को गोली मरवाई है। पुलिस की टीम ने शूटर समेत चार को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से तीन अपराधियों को पुलिस ने इटकी से पकड़ा है, जबकि एक को राँची के बाहर से। अपराधियों के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार और बाइक भी बरामद कर ली है।