झारखण्ड राँची राजनीति

विश्व आदिवासी दिवस पर बाइक रैली निकालेगा आदिवासी युवा संगठन: शशि पन्ना 500 से अधिक बाइक होंगे शामिल

राँची (ख़बर आजतक): आदिवासी युवा संगठन द्वारा शनिवार को धुमकुड़िया भवन में प्रेसवार्ति आयोजन किया गया। इस अवसर पर 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित बाइक रैली फॉर यूनिटी के संबंध में चर्चा किया गया। इस प्रेस वार्ता में शशि पन्ना ने बताया गया कि इस बार विश्व आदिवासी दिवस विरोध दिवस के स्वरूप में मनाया जाएगा। बाइक रैली सुबह 10बजे मोराबादी मैदान से निकाला जाएगा जिसमें 500 से अधिक बाइक शामिल होंगे। मोराबादी से बिरसा चौक तथा बिरसा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक की बाइक रैली में युवा आक्रोश व्यक्त कर नारा लगाते जाएँगे।इस आयोजक समिति के विकास तिर्की ने कहा कि लोग सोचते है कि आदिवासी चुप है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आदिवासी गूंगा और बहरा है। हम शोषण और अन्याय के खिलाफ अपना आवाज सड़क में बुलंद करेंगे।इस दौरान अल्बिन लकड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर लगातार हो रहे है हमले पर आक्रोशित है। विश्व आदिवासी के दिवस पर सड़क पर निकल कर एकजुटता दिखाएंगे और आने वाले समय में पूरा राज्य के आदिवासी को एकजुट कर बड़ी उलगुलान करेंगे।शीतल प्रतीक्षा टोप्पो ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न से पूरे देश शर्मशार है। इस तरह की घटना से पूरे देश के आदिवासी और महिला आक्रोशित है। बाइक रैली के माध्यम से हम पूरे राज्य में संदेश देना चाहते है कि महिला भी इस तरह की कार्यक्रम में मजबूती से अपनी भागीदारी देकर आक्रोश व्यक्त कर सकती है और उनकी उपस्थिति उतनी ही आवश्यक है जितना पुरुष की है।इस मौके पर शशि पन्ना, विकास तिर्की, अल्बीन लकड़ा, अनिल उरांव, शीतल प्रतीक्षा टोप्पो, अमरनाथ लकड़ा, नितिन तिर्की, पंकज भगत, अजीत लकड़ा, दीपक मुंडा, विनोद कच्छप, अभिषेक तिर्की, कृष्ण लकड़ा, विक्रम परधिए, आकाश बाड़ा, रोहित लोहरा मौजूद थे।

Related posts

राजधानी राँची के 56 उपकेंद्रों पर हुई UPSC की प्रारंभिक परीक्षा, सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम

admin

न्याय देने में नाकाम हो रहीं फास्ट ट्रैक स्पेशल अदालतें : गौतम सागर

admin

वीरेंद्र पासवान, कमल चौबे, बृजमोहन सिंह व धर्मेंद्र तिवारी जदयू में शामिल

admin

Leave a Comment