झारखण्ड राँची राजनीति

विश्व आदिवासी दिवस पर अल्बर्ट एक्का से मोराबादी मैदान तक पारंपरिक वेशभूषा में पदयात्रा निकालेगा केंद्रीय सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केंद्रीय सरना समिति एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक सोमवार को समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिषद में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने किया। इस बैठक में निर्णय लिया गया की कि 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के दिन अल्बर्ट एक्का चौक से मोराबादी मैदान तक पारंपारिक वेशभूषा तीर धनुष के साथ पदयात्रा करेंगे।

केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि जिस तरह से आदिवासियों के ऊपर शोषण और अत्याचार बढ़ रहा है‌‌, यदि आदिवासी एकजुट नहीं हुए तो आने वाले समय में आदिवासी बचने वाले नहीं है। उन्होंने अपील किया है कि 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के दिन आदिवासी समाज के 32 जनजाति दल बल के साथ आदिवासी समाज की एकजुटता दिखाने के लिए अल्बर्ट एक्का चौक से मोरहाबादी मैदान तक पदयात्रा करेंगे एवं आदिवासीयों में हो रहे अत्याचार शोषण दमन के विरुद्ध आवाज उठाएँगे।

इस मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष, महासचिव सत्यनारायण लकड़ा, उपाध्यक्ष बिमल कच्छप‌, कोषाध्यक्ष बाना मुंडा, संरक्षक‌ भुनेश्वर लोहरा, संजय तिर्की, विनय उराँव आदि शामिल थे।

Related posts

इक्फ़ाई विश्वविद्यालय, झारखंड को मिला नया कुलपति

admin

पेटरवार : बुंडू मुखिया निहारिका सुकुर्ति ने जलजमाव की समस्या लेकर गिरीडीह सांसद को लिखा पत्र

admin

इस अक्षय तृतीया देश में नहीं होने देंगे एक भी बाल विवाह : भुवन ऋभु

admin

Leave a Comment