झारखण्ड राँची राजनीति

फूलचंद तिर्की के नेतृत्व में पारंपरिक वेशभूषा के साथ पदयात्रा निकाल मनाया विश्व आदिवासी दिवस

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केंद्रीय सरना समिति एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के तत्वावधान में बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोग पारंपरिक वेशभूषा वाद्य यंत्र तीर धनुष के साथ समिति के केंद्रीय कार्यालय 13आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर से निकालकर अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए मोरहाबादी मैदान तक पदयात्रा किया।

इस मौके पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फुलचंद तिर्की ने आदिवासी दिवस के मौके पर कहा कि आदिवासियों पर चौतरफा हमला हो रहा है जिस तरह से मानिपुर, मध्य प्रदेश, हरियाणा के नूह में दंगा हुए जिसके खिलाफ आदिवासी दिवस के मौके पर आक्रोश रैली निकाली गई। उन्होंने कहा कि पूरे देश में आदिवासियों के साथ हत्या शोषण एवं अत्याचार बढ़ा है जिसको लेकर आदिवासी समाज काफी मर्माहत है। मणिपुर मध्य प्रदेश हरियाणा में दंगा के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली गई। उन्होंने कहा कि पूरे देश में आदिवासियों के साथ हो रहे शोषण एवं अत्याचार बढ़ा है जिसको लेकर आदिवासी समाज सजग है। यदि भविष्य में ऐसी घटनाएँ घटती है तो आदिवासी समाज ईट का जबाब पत्थर से देगी।

इस मौके पर केंद्रीय सरना समिति के संरक्षक भुवनेश्वर लोहार, महासचिव संजय तिर्की, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महासचिव सत्यनारायण लकड़ा, विमल कच्छप, बाना मुंडा, विनय उराँव, केंद्रीय महिला शाखा के अध्यक्ष निरा टोप्पो, सहाय तिर्की, नागिया टोप्पो, मीरा कोराई, झालो मुंडा, सुमी मुंडा, सखवरो उराँव, निर्मल पहान, पंचम तिर्की, सहाय तिर्की, बलकु उराँव शामिल थे।

Related posts

विद्यार्थी परिषद का आंदोलन को मिली सफलता, कतरास कॉलेज में बस सुविधा शुरू।

Nitesh Verma

महिलाओं बच्चों को सांस्कृतिक धरोहरों से रूबरू करवाने हेतू सामुहिक भ्रमण अतिआवश्यक: कुमुद

Nitesh Verma

संत ज़ेवियर्स की मेज़बानी में विकारिएट अंतर विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट-२०२३ का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment