झारखण्ड राँची राजनीति

विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी युवा संगठन ने निकाला बाइक रैली, 500 से अधिक युवा हुए शामिल

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बुधवार को समस्त आदिवासी युवा संगठन (मुख्य आयोजनकर्ता विकास तिर्की, शशि पन्ना, अल्विन लकड़ा, अमरनाथ लकड़ा, अजीत लकड़ा, विनोद कच्छप, पंकज भगत, प्रतीत कच्छप, अनिल उरांव, आकाश बाड़ा, अविनाश बाड़ा, गोविंद टोप्पो, कृष्णा लकड़ा, अनिल पन्ना, आकाश तिर्की वा अन्य) के तत्वावधान में बाईक रैली फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।

यह बाईक रैली बापू वाटिका मोराबादी से शुरु होकर रातू रोड, हरमू वीर बुधु भगत चौक अरगोड़ा, बिरसा मुंडा चौक, हिनू, अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए वापस मोराबादी तक हुई। अगुवाओं के द्वारा सभी आदिवासी वीर शहीदों का आदमकद में माल्यार्पण किया गया।

इस दौरान आयोजनकर्ता ने कहा कि अब आदिवासी युवा गोलबंद हो रहे है। हर एक आदिवासी विरोधी ताकत को झारखंड से खदेड़ने का काम करेंगे, आयोजन मंडली ने कहा कि जल्द फिर से एक राज्य स्तर कार्यक्रम कर युवा हुँकार भरेंगे। इस आक्रोश बाइक रैली में युवाओं ने देश भर में आदिवासियों पर हो रही चौतरफा हमला के विरोध में नारेबाजी किया और आदिवासी एकता का परिचय दिया। मणिपुर घटना, मध्यप्रदेश पेशाब कांड एवं अन्य घटना के विरोध में भी आक्रोश व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में सभी युवा अगुओ को समान्नित भी किया गया। बाइक रैली में भरी संख्या में 500 से अधिक बाइक शामिल हुई।

Related posts

वेदांता ईएसएल द्वारा आयोजित किया गया सीएसआर वॉकाथॉन हुआ सफल

admin

धनबाद: मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, 6 बाइक बरामद

admin

पिट्स मॉडर्न स्कूल में राष्ट्रीय अभिभावक दिवस धूमधाम से मनाया गया

admin

Leave a Comment