कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने किया 100 केबीए विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया प्रखंड के तुलबुल ग्राम के नीम टोला में गुरुवार की शाम एक सौ केबीए विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया.इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पूरे गोमिया विधानसभा क्षेत्र में बिजली के मामले में काफी कार्य किया गया है और जरूरतमंद क्षेत्रों में में जर्जर तार व पोल को बदला गया है.वहीं क्षेत्र में निर्बाध रूप से बिजली मिले, इसके लिए विभाग के वरीय पदाधिकारियों को कहा गया है. इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल के मामले में कई शिकायतें मिली है, जिसे भी अविलंब सुधार करने के लिए कहा गया है. कहा कि जिस क्षेत्र में बिजली से संबंधित कोई समस्या है तो मुझे सूचित करें. प्राथमिकता के साथ उसका समाधान किया जाएगा.मौके पर हेमंत केवट,फिकरु साव,अनिल महतो,संदीप कुमार, नरेंद्र प्रजापति, संजय यादव, सारण प्रजापति, सुरेश साव,रजनीश प्रजापति,दिनेश प्रजापति, हरिहरन प्रजापति, बसंती देवी,लखन प्रजापति, बसंत साव,जितेंद्र प्रजापति आदि उपस्थित थे.

Related posts

सूरज शर्मा बने डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स बोकारो के अध्यक्ष

admin

बच्चों को मोबाइल फ़ोन का सही उपयोग करना सिखाएँ : बृज मोहन लाल दास प्राचार्य

admin

9 जुलाई को जिलेभर में मजदूर हड़ताल की तैयारी तेज, चार लेबर कोड के खिलाफ सीटू का विरोध

admin

Leave a Comment