झारखण्ड बोकारो

बोकारो के पुलिस लाइन मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर किया जाएगा मुख्य समारोह का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक): स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से मुख्य समारोह का आयोजन सेक्टर 12 पुलिस लाईन मैदान में किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर अपर समाहर्ता ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बीएसएल के पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस लाइन मैदान का समतलीकरण व मोरम डालने का काम शनिवार तक पूर्ण हो जाएगा। मैदान में घास कटवाने व मैदान की साफ-सफाई काम लगभग पूरा हो गया है। एसी मुख्य मार्ग सेक्टर 12 से कार्यक्रम स्थल तक की साफ-सफाई रविवार तक पूरा करने को कहा। परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र को निरीक्षण के लिए वाहन रविवार तक जिला नजारत को उपलब्ध कराने को कहा गया। परेड का पूर्वाभ्यास 13 अगस्त तक चलेगाराष्ट्रीय ध्वज को सही ढंग से बाँधने, सुरक्षा, बैठने, पेयजल की व्यवस्था, शहर की सजावट व वरीय पदाधिकारी को उनके आवास से स्कॉट करने के लिए अलग-अलग जवाबदेही तय की गयी है।

परेड का पूर्वाभ्यास 9 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगा

परेड में 10 प्लाटुन शामिल हो रहे हैं। जिसमें जिला सशस्त्र बल का दो प्लाटून, सीआरपीएफ का एक प्लाटून, सीआइएसएफ का एक प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून, एनसीसी का एक प्लाटून व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का चार प्लाटून शामिल है। 13 अगस्त को डीसी व एसपी संयुक्त रूप से निरीक्षण करेंगे। राष्ट्रीय गान डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा गाया जाएगा। 

सम्मानित होंगे प्रतिभाशाली खिलाड़ी व कलाकार

 विभिन्न खेलों से जुड़े प्रतिभाशाली खिलाड़ी, सांस्कृति, कला के क्षेत्र में जिन्होंने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उत्तम प्रदर्शन किया हो। उन्हें समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के संध्या पर बोकारो क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 11 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। बैठक में सीआरपीएफ के अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मेनका, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर, ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज, जिला जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनीषा वत्स, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे सहित अन्य मौजूद थे। 

तिरंगा फहराने का निर्धारित समय 

सुबह 8.00 बजे उपायुक्त गोपनीय कार्यालय में, पुलिस लाईन मैदान में सुबह 9.00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, समाहरणालय में 9.45 बजे उपायुक्त करेंगे झंडोत्तोलन, एसपी 10.05 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ध्वजारोहण करेंगे।

Related posts

आगामी 23 अगस्त को युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने एवं‌ मन की बात कार्यक्रम को लेकर की गई बैठक

admin

‘आदित्य विक्रम जायसवाल को मिले राँची विधानसभा सीट से मौका’ वैश्य संगठनो की बैठक में बनी सहमति

admin

DPS Bokaro emerges triumphant in Regional Mathematical Olympiad : Five students qualify for INMO

admin

Leave a Comment