झारखण्ड धनबाद

कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट द्वारा सावन महोत्सव सह हरियाली तीज कार्यक्रम मनाया गया

डिजिटल डेस्क

धनबाद (खबर आजतक): कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट परिवार की ओर से आज रविवार को शुभांगन विवाह हॉल हीरापुर में सावन महोत्सव सह हरियाली तीज कार्यक्रम सौल्लास सम्पन्न हुआ ,जिसमे ट्रस्ट के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में और विशिष्ट अतिथि ट्रस्ट के राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम श्रीवास्तव उपस्थित थे..पटना एवं गिरिडीह से आये कुछ चित्रांश परिवार जो कलाकार भी है को सम्मान करते हुवे कार्यक्रम भगवान श्री चित्रगुप्त के पूजन के साथ ट्रस्ट के विस्तार उद्देश्य ,अभी तक के कार्यकलापों का वर्णन संस्थापक द्वारा प्रस्तुत कर सभा का शुभारंभ किया गया ।

आये लोगों के द्वारा गाना ,डांस ,सावन क्वीन चयन ,झूला के साथ काफी मनमोहक कार्यक्रम किया गया ,जिसमे ट्रस्ट के आजीवन और सक्रिय सदस्य श्री रंजन श्रीवास्तव,श्री शशि लाल सपत्नी,श्री राजीव कंठ सपत्नी श्री अनुपम आनंद वर्मा सभी ने सावन में ऐसा गाये की सभी सावन में झूम गये ।सावन क्वीन के रूप में श्रीमती रजनी सिन्हा गिरिडीह को लॉटरी के आधार पर चुना गया और उन्हें सभी महिला द्वारा सादर सम्मान के साथ मुकुट ,पट्टा पहनाकर झूला और डांस की ।जो काफी सुंदर और मनमोहक दृश्य था ।
इस कार्यक्रम को सफल करने में ट्रस्ट के श्री प्रकाश सिन्हा, प्रकाश चन्द्र अम्बस्ट ,श्री रंजन श्रीवास्तव, श्री शशि लाल ,सचिव श्री अनुज सिन्हा,श्री संजय प्रसाद वर्मा ,श्री मनोज कुमार सिन्हा,श्री सत्येन्द्र श्रीवास्तव, श्री विजय सिन्हा, श्री अनुपम आनंद वर्मा ,श्री वेंकटेश्वर, श्री अनिमेष शुभम ,श्री पंकज कुमार सिन्हा, श्री राजीव कंठ,श्री राहुल किसलय सपरिवार सहित पटना से आये श्री प्रमोद कुमार, और गिरिडीह से श्री राजीव कुमार दोनो जुगलजोड़ी सहित जो स्टार मेकर के अच्छे गायक है सावन पर मनमोहक गायन के साथ सभी का दिल जीत लिए ।साथ ही ट्रस्ट के सदस्य श्री पंकज सिन्हा के बेटी दामाद श्रो घनश्याम जी भी उपस्थित होकर कार्यक्रम के रौनक देख उनके द्वारा भी काफ़ी अच्छा गायन किये जिससे ट्रस्ट परिवार खुश होकर उन्हें भी सम्मान किया गया ,साथ ही सावन महोत्सव के प्रभारी श्रीमती पुष्पलता श्रीवास्तव जी ने सभी महिलाओं को श्रृंगार का गिफ्ट दी ।।इसप्रकार सभी उपस्थित चाय ,नाश्ता और छोले भटूरे तथा जिलेबी का आनंद लिये अंत में श्री रंजन श्रीवास्तव द्वारा विदाई गीत के साथ धन्यबाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई ।

Related posts

एक्सआईएसएस के नए फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में नामांकन चालू, 5 अगस्त तक भरें फॉर्म

admin

इंडिया महागठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह की सुनिश्चित जीत को लेकर हुई समीक्षा बैठक

admin

धनबाद : मैट्रिक में 760 व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए 17277 परीक्षार्थी

admin

Leave a Comment