झारखण्ड बोकारो

बोकारो : प्रकृति शिक्षा अभियान बहुत महत्वपूर्ण है : डीएफओ

जीजीपीएस चास में पंछियों पर आधारित क्विज का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक): इंडियन बर्ड फोटोग्राफी सोसायटी द्वारा जीजीपीएस स्कूल चास में शुक्रवार को पंछियों पर स्लाइड शो एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अतिथि के तौर पर बोकारो वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम में आईबीपीएस के संस्थापक एके सहाय ने खुद की खींची गई तस्वीरों का स्लाइड शो प्रदर्शित किया एवं पंछियों के बारे में जानकारी भी दी. बाद में पंछियों से जुड़े सवाल देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इस मौक़े पर श्री रजनीश कुमार नें कहा की प्रकृति शिक्षा अभियान बहुत महत्वपूर्ण है। अपनी सुख-सुविधा के लिए पृथ्वी के संसाधनों के अत्यधिक दोहन से धरती माता पर भारी दबाव पड़ रहा है श्री कुमार नें कहा की मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आईबीपीएस द्वारा इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है।

Related posts

कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित वनभोज एवं कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम हर्सोल्लास सम्पन्न

admin

9 जुलाई की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में बैंक और बीमा कर्मियों का चास-बोकारो में जोरदार प्रदर्शन

admin

झारखंड अभिभावक संघ ने झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

admin

Leave a Comment