झारखण्ड बोकारो

बोकारो : प्रकृति शिक्षा अभियान बहुत महत्वपूर्ण है : डीएफओ

जीजीपीएस चास में पंछियों पर आधारित क्विज का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक): इंडियन बर्ड फोटोग्राफी सोसायटी द्वारा जीजीपीएस स्कूल चास में शुक्रवार को पंछियों पर स्लाइड शो एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अतिथि के तौर पर बोकारो वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम में आईबीपीएस के संस्थापक एके सहाय ने खुद की खींची गई तस्वीरों का स्लाइड शो प्रदर्शित किया एवं पंछियों के बारे में जानकारी भी दी. बाद में पंछियों से जुड़े सवाल देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इस मौक़े पर श्री रजनीश कुमार नें कहा की प्रकृति शिक्षा अभियान बहुत महत्वपूर्ण है। अपनी सुख-सुविधा के लिए पृथ्वी के संसाधनों के अत्यधिक दोहन से धरती माता पर भारी दबाव पड़ रहा है श्री कुमार नें कहा की मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आईबीपीएस द्वारा इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है।

Related posts

चास की विभिन्न समस्याओं को लेकर चैंबर का एक प्रतिनिधि मंडल ने की एसडीओ से मुलाक़ात

admin

मुकेश सिंह ने दुर्गा पूजा से पहले सिंदरी क्षेत्र समेत वार्ड 1-55 में स्ट्रीट लाईट की मरम्मती, साफ – सफाई को ले लिखा पत्र

admin

डीएवी कोयलानागर में अन्तर्सदनीय संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता

admin

Leave a Comment