गोमिया झारखण्ड बोकारो

सीसीएल स्वांग वाशरी के नए परियोजना पदाधिकारी से मिला सीटू का प्रतिनिधिमंडल

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): सीसीएल के कथारा क्षेत्र अंतर्गत स्वांग वाशरी के नवनियुक्त परियोजना पदाधिकारी ए.के श्रीवास्तव से एनसीओईए (सीटू) स्वांग वाशरी शाखा का प्रतिनिधिमंडल मिला।
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यूनियन के कथारा क्षेत्रीय सचिव सह सीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास कर रहे थे। प्रतिनिधिमंडल ने स्वांग वाशरी के नवनियुक्त परियोजना पदाधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मजदूरों की समस्याओं से संबंधित 12 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा। प्रतिनिधि- मंडल में शामिल यूनियन के स्वांग वाशरी शाखा सचिव राकेश कुमार ने कहा की नए परियोजना पदाधिकारी के नेतृत्व में हम उम्मीद करते हैं कि स्वांग वाशरी की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी एवं यहां व्याप्त मजदूरों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से होगा। उन्होंने कहा स्वांग वाशरी में कार्यरत मजदूर जो काफी मेहनत व लगन से उत्पादन क्षमता को बढ़ाएं रखने में लगे रहते हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी अनेकों समस्याएं व्याप्त है। उन्होंने कहा हम मांग करते हैं यहां कार्यरत मजदूरों की समस्याओं से संबंधित दिए जा रहे मांग पत्र पर अविलंब हमारी यूनियन के साथ एक वार्ता आयोजित की जाए और उन समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक पहल की जाए।
प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के पदाधिकारी राजकुमार मल्लाह मोहम्मद इसराइल, सोबिया देवी, अब्दुल लतीफ, मोहनलाल कुमार आदि कई लोग शामिल थे।
हमारी मांगे :-
1) स्वांग वाशरी के सभी प्लांट में बिजली कट जाने की पर इमरजेंसी लाइट या डीजी की व्यवस्था की जाए।
2) स्वांग वाशरी में कार्यरत सभी मजदूरों को सुरक्षा उपकरण जैसे- जूता, टोपी टॉर्च ,गमबूट आदि दिया जाए।
3) स्वांग वाशरी के अस्पताल में स्थाई रूप से डॉक्टर, नर्स चिकित्सा कर्मी, की व्यवस्था की जाए एवं सभी तरह के दवा की गारंटी की जाए।
4) जिन कामगारों को आवास नहीं मिला है अभिलंब उन्हें आवास मुहैया कराया जाए।
5) जिन कामगारों का आवास जर्जर हो गया है उनके आवासों की मरम्ति अविलंब कराई जाए।
6) सभी सुरक्षा कर्मियों को वर्दी मुहैया कराया जाए एवं प्रतिवर्ष उन्हें वर्दी दिया जाए।
7) सभी सुरक्षा कर्मियों को सुरक्षा के सभी उपकरण दिया जाए।
8) स्वांग वाशरी में कार्यरत सभी ठेका मजदूरों को हाई पावर कमेटी द्वारा निर्धारित वेतन का भुगतान किया जाए एवं स्वांग वाशरी में कार्यरत ठेका मजदूरों की सूची यूनियन को उपलब्ध कराई जाए।
9) सीएमसी के तहत सभी कामगारों के आवास एवं आवास से संबंधित कार्यों को कराया जाए।
10) सीएमसी के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में किए गए कार्यों का ब्यौरा यूनियन को उपलब्ध कराया जाए ।
11) स्वांग वाशरी के अंतर्गत होने वाले स्लरी उठाव में स्थानीय विस्थापितों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
12) स्वांग वाशरी जाने वाले रास्ते में रेलवे द्वारा बनाए गए भूमिगत पथ में जमे कीचड़ की सफाई के लिए स्थाई योजना बनाई जाए।

Related posts

आईआइसीएम में कैपेसिटी बिल्डिंग पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का अयोजन

admin

डिस्टिलरी पुल के सब्जी दुकानदारों से मिले आदित्य, कहा ‐ “आपके समर्थन में मुख्यमंत्री व नगर आयुक्त से मिलकर करूँगा वार्ता”

admin

एक्सआईएसएस में नए बैच के छात्रों के इंडक्शन प्रोग्राम के तीसरे दिन आयोजित हुए कई कार्यक्रम

admin

Leave a Comment