गोमिया झारखण्ड बोकारो शिक्षा

गोमिया : शिक्षक कभी सेवा निवृत नही होते : माधव लाल सिंह

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया प्रखंड अंतर्गत‌ होसिर उच्चवि मे विदाइ समारोह का आयोजन किया गया मौके पर विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने सेवा निवृत शिक्षक संजय कुमार को माला पहनाकर स्वागत किया श्री सिंह ने कहा शिक्षक कभी सेवा निवृत नही होते एक प्रक्रिया के तहत सेवा निवृत हुये है उन्हो ने कहा श्री कुुुमार शिक्षा के विकास मे कााफी सराहनीय योगदान रहा ,ज्जवल भविष्य की कामना की,मौके पर आमंत्रित सदस्यो मे अजित कुमार सहाय,भगवान दास,प्रो धनंजय रविदास, मुखिया सावित्री देवी,प्रो रघुनाथ प्रसाद, विद्यालय के सचिव विश्वामित्र,हेड मास्टर ललन प्रसाद, के अलावे संजीव कुमार, दानवीर राम,मोहसमत अंसारी, कल्याणी कुमारी,आरती प्रसाद,पंचम लाल महतो,विनोद कुमार,मो हारूण अंसारी, प्रवीन कुमार, बेवी कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे,

Related posts

बोकारो को 2030 तक बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए नया रोडमैप

admin

छतरपुर के फ़ुलवारी मैदान में मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती

admin

धनबाद : बीजेपी प्रत्याशी ढुलू महतो का बेकारबांध में सम्मान समारोह आयोजित कर किया स्वागत

admin

Leave a Comment