खेल झारखण्ड बोकारो

बोकारो : दो दिवसीय जूडो चैंपियनशिप का शुभारम्भ

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो में स्कूल लेवल जूडो चैंपियनशिप का आयोजन बोकारो क्लब में चल रहा है जो आज 19 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक चलेगा।इस जूडो परियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग लें रहे है। इस प्रतियोगिता को चार कैटेगरी में बांटा गया है जिसमें पहली बार कम उम्र के छोटे बच्चों को भी इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। कम उम्र की छात्र-छात्राएं के साथ साथ उम्र और वजन के अनुसार कई केटेगरी में बाटा गया है

जो इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है साथ ही जीतने वाले चार प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।इससे पहले दीप प्रज्वलित कर खेल की शुरुआत की गई। बोकारो में इंडोर स्टेडियम नहीं होने के चलते खिलाड़ियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और बारिश की वजह से बोकारो क्लब के एक हॉल में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।बीएसएल के अधिकारियों की माने तो इस तरह की प्रतियोगिता होने से बच्चो में नई ऊर्जा का संचार होता है।

Related posts

जगन्नाथ धाम न्यू बस पड़ाव से 111 कलश के साथ निकल गई कलश यात्रा

admin

छत्तरपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से राजभवन में मिले अरविन्द गुप्ता चुनमून

admin

Former GGPS Bokaro Student Saurabh Sanand Shines in UPSC 2025 with AIR 226

admin

Leave a Comment