खेल झारखण्ड बोकारो

बोकारो : दो दिवसीय जूडो चैंपियनशिप का शुभारम्भ

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो में स्कूल लेवल जूडो चैंपियनशिप का आयोजन बोकारो क्लब में चल रहा है जो आज 19 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक चलेगा।इस जूडो परियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग लें रहे है। इस प्रतियोगिता को चार कैटेगरी में बांटा गया है जिसमें पहली बार कम उम्र के छोटे बच्चों को भी इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। कम उम्र की छात्र-छात्राएं के साथ साथ उम्र और वजन के अनुसार कई केटेगरी में बाटा गया है

जो इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है साथ ही जीतने वाले चार प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।इससे पहले दीप प्रज्वलित कर खेल की शुरुआत की गई। बोकारो में इंडोर स्टेडियम नहीं होने के चलते खिलाड़ियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और बारिश की वजह से बोकारो क्लब के एक हॉल में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।बीएसएल के अधिकारियों की माने तो इस तरह की प्रतियोगिता होने से बच्चो में नई ऊर्जा का संचार होता है।

Related posts

बोकारो जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान 20 नवंबर 2024 को

admin

कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन का उद्देश्य : उपायुक्त

admin

आजसू संसदीय बोर्ड की बैठक संपन्न, गिरिडीह से चंद्रप्रकाश होंगे प्रत्याशी

admin

Leave a Comment