Uncategorized

अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 27 अगस्त तक खेलगाँव में

23 अगस्त को सभी खिलाड़ियों का होगा मेडिकल: मथुरा महतो

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आगामी 23 अगस्त से 27 अगस्त तक राँची स्थित खेलगाँव में आयोजित होने जा रही अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता जिसमें देशभर के 25 खिलाड़ी एवं 500 टेक्निकल ऑफिशियल मौजूद रहेंगे। यह अब तक का सबसे बड़ा किकबॉक्सिंग का आयोजन होने जा रहा है जिसमें देश के सारे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के 7 साल से लेकर 18 साल के खिलाड़ी बालक एवं बालिका भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी 7 इवेंट्स में 1450 मेडल में खिलाड़ी अपना दावेदारी करेंगे जिसमें 360 स्वर्ण पदक, 360 रजत पदक एवं 730 कांस्य पदक में अपना दावेदारी करेंगे। किकबॉक्सिंग खेल के दौरान खिलाड़ियों के रहने एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है।

इस आयोजन समिति के अध्यक्ष सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि 23 अगस्त से सभी खिलाड़ी का मेडिकल होगा । 24 अगस्त को सुबह 11 बजे विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, शुभारंभकर्ता मुख्य अतिथि के रुप में पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद हफीजुल हसन सहित अन्य उपस्थित रहेंगे।

इस दौरान संघ के अध्यक्ष बीसी ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अभी तक रिकार्ड तोड़ भागीदारी हुई है और खेल के दौरान डेयरी पार्टनर के रुप में मेधा डेयरी, चिकित्सीय संस्था प्लस अस्पताल है।

Related posts

भारत की लगातार 8वीं जीत में छाए कोहली-जड्डू, 20 वर्ष पुराना रिकॉर्ड बराबर

admin

स्काई हाई करियर कंसलटेंसी के शिक्षा समारोह मे जुटे 500 छात्र..

admin

टीम किशोर ने पहले दिन अपर बाजार में चलाया जनसंपर्क अभियान, बोले “व्यापारियों और व्यापार जगत का विकास हमारी प्राथमिकता”

admin

Leave a Comment