खेल झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई के सीएमडी ने बिरसा-11 की टीम को किया पुरस्कृत

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई में राष्ट्रीय खेल दिवस-2023 के उपलक्ष्य में आयोजित तीन-दिवसीय अंतर विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन- सह- पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने विजेता टीम बिरसा-11 को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एस के गोमास्ता ने उप-विजेता टीम एवं ध्यानचंद-11 टीम के स्नेहाशीष को ‘‘प्लेयर ऑफ दी मैच’’ तथा बिरसा-11 की टीम के जगदेव मुंडा को ‘‘प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट’’ के खिताब से सम्मानित किया। वहीं, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार ने विजेता एवं उप-विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उत्साहित किया।

इस तीन-दिवसीय अंतर विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ध्यानचंद-11 बनाम बिरसा-11 के बीच हुआ। निर्धारित समय में दोनों टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर रहीं। तत्पश्चात् पेनाल्टी शूटआउट का विकल्प दोनों टीमों को दिया गया। पेनाल्टी शूटआउट में बिरसा-11 की टीम ने 3-2 से ध्यानचंद-11 की टीम को पराजित किया।

ज्ञात हो कि 26-28 अगस्त, 2023 तक चलने वाले इस तीन-दिवसीय अंतर विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के लीग आधारित मैचों में सीएमपीडीआई मुख्यालय-राँची और क्षेत्रीय संस्थान-3, राँची के कर्मियों ने हिस्सा लिया।

Related posts

धमकाने और हवाई फायरिंग करने वाले को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार…

admin

आदित्य विक्रम ने समर सॉइरी फैशन एक्सीबिशन का किया उद्घाटन

admin

बीएसएल टाउनशिप परिसीमन पर एक सप्ताह में रिपोर्ट का निर्देश

admin

Leave a Comment