नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): ज़िम्मेदारी सिर्फ एक छोटा-मोटा शब्द नहीं बल्कि कंधों का भार व दायित्व है जिसे हर कोई आसानी से निभा नहीं पाता। उम्र बढ़ने के साथ-साथ जिम्मेदारियाँ भी बढ़ने लगती है। सही उम्र में जिम्मेदारियों को उठाना सुखद होता है। इस उद्देश्य को समर्पित छात्रों को विद्यालय की गतिविधियों में शामिल करने और उनमें नेतृत्व के गुणों को विकसित करने के उद्देश्य से जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के बीच ‘किशोर छात्र परिषद’ का गठन कर ‘पदरोहण समारोह’ मनाया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मंगलगीत से हुआ तत्पश्चात कक्षा ग्यारहवीं के छात्र अभिनव चंद्रायन तथा संस्कृति सिंह ने एकेडेमिक वाइस कैप्टन के रुप में शपथ लिया।
इसके बाद विद्यालय के स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन के रूप में निहित और शिवांजलि पाठक, एकेडेमिक जॉइंट कॉर्डिनेटर के रुप में तुषार गौरव और कनिष्ठा बनर्जी, स्पोर्ट्स जॉइंट कॉर्डिनेटर के रुप में भविन कुमार पांडेय और अनन्या झा तथा कल्चरल जॉइंट कॉर्डिनेटर के रूप में अक्षत कुमार झा और अनुष्का झा ने मंच पर आकर बैज और अंग पट्टिका ग्रहण कर पद भार संभाला।
वहीं दयानंद, तिलक, टैगोर और राजेंद्र सदन के एकेडमिक, स्पोर्ट्स, कल्चरल और असेम्बली के प्रतिनिधि छात्रों ने सामूहिक रुप से कार्य को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की शपथ ली।
इस अवसर पर सभी पदधारकों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों, सदस्यों के बीच सम्मान भावना, विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रम के दौरान अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारियों आदि से अवगत कराया गया।
वहीं स्कूल रिप्रेसेंटेटिव कॉउंसिल (SRC) अर्थात् छात्र परिषद के सदस्य बनने तथा बैज और अंग पट्टिका मिलने से छात्र-छात्रों का उत्साह देखते बनता था।
इस दौरान प्राचार्य समरजीत जाना ने सभा को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों का अनुपालन जिम्मेदारी के साथ करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि छात्र कल के मशाल वाहक हैं। छात्र परिषद् के गठन के द्वारा हम भविष्य के लिए अपने युवाओं का निर्माण कर सकते हैं। नेता जन्म नहीं लेते, बनाए जाते हैं। बचपन से जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाला व्यक्तित्व ही नेता बनता है और वे एक योग्य नागरिक बनकर देश को उन्नति के पथ पर अग्रसर करते हैं।
इस कार्यक्रम में उप प्राचार्य एस के झा, बी०एन०झा, संजय कुमार, प्रभाग प्रभारी अनुपमा श्रीवास्तव, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष अमित रॉय, विद्यालय के ट्रेंनिग नोडल अधिकारी एल एन पटनायक सहित शिक्षक – शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थीगण मौजूद थे।