झारखण्ड बोकारो

अगस्त माह में बोकारो स्टील प्लांट ने बनाए नए कीर्तिमान

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): अगस्त 2023 के महीने में बोकारो स्टील प्लांट ने परिचालन में समग्र रूप से उत्कृष्टता के साथ नई ऊंचाइयों को छुआ है। प्लांट की सभी प्रमुख इकाइयों ने पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में अगस्त, 2023 के दौरान वृद्धि दर्ज की है। पिछले वर्ष की तुलना में अगस्त 2023 के महीने में हॉट मेटल उत्पादन में 15% की वृद्धि, क्रूड स्टील उत्पादन में 11.7% की वृद्धि और सेलेबल स्टील उत्पादन में 18.1% की वृद्धि हुई। अगस्त माह में कोक ओवन और कोल केमिकल्स (CO&CC), एसएमएस-न्यू तथा हॉट रोल्ड कॉइल फिनिशिंग (HRCF) जैसी प्रमुख उत्पादन इकाइयों ने उत्पादन लक्ष्य का 100% हासिल किया, जबकि हॉट स्ट्रिप मिल (HSM) ने अपने उत्पादन लक्ष्य का 99% हासिल किया। कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम-III) की पीएलटीसीएम, बीएएफ और एसपीएम-III इकाइयों में भी पहली बार उत्पादन लक्ष्य में 100% उपलब्धि हासिल की गई।

1 सितंबर को बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बीके तिवारी ने अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद के साथ इन विभागों का दौरा किया और इस्पातकर्मियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस अवसर पर इन विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि अगस्त, 2023 माह में एसएमएस न्यू विभाग में हीट ब्लोन, हीट कास्ट एवं क्रूड स्टील उत्पादन में नया दैनिक उत्पादन रिकॉर्ड और सीआरएम-III के पीएलटीसीएम एवं बीएएफ में भी नया दैनिक उत्पादन रिकॉर्ड बने । गत माह कोक ओवेन में 510 ओवन पुशिंग, ब्लास्ट फर्नेस में चार फर्नेस परिचालन के साथ रिकॉर्ड 3,88,956 टन हॉट मेटल उत्पादन, एसएमएस-न्यू से 80,972 टन क्रूड स्टील उत्पादन, एचएसएम से 3,73,230 टन एचआर कॉइल उत्पादन, सीआरएम-III से 66,131 टन सीआर सेलेबल सहित 3,67,989 टन सेलेबल स्टील डिस्पैच के साथ प्लांट ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ अगस्त महीने का उत्पादन हासिल किया है । अगस्त माह में रिकॉर्डों की श्रृंखला में सीआरएम-III के पीएलटीसीएम, बीएएफ और एसपीएम -III सहित सेलेबल स्टील के उत्पादन में भी एक नया मासिक रिकॉर्ड बना। इन उपलब्धियों के अलावा, एसएमएस न्यू में कनवर्टर डी1 के लिए रिकॉर्ड लाइनिंग लाइफ 1717 हासिल की गई, जबकि कुछ प्रमुख टेक्नो-इकोनोमिक मानकों जैसे बी.एफ. प्रोडक्टिविटी, कोक रेट और विशिष्ट ऊर्जा खपत, बिजली खपत / टी बीएफ कोक, ग्रॉस सिंटर, हॉट मेटल, एचआर कॉइल इत्यादि में भी बेहतरी दर्ज की गई ।

पिछले माह के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ बोकारो स्टील प्लांट चालू वित्त वर्ष के आने वाले महीनों में उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करने के लिए तैयार है।

Related posts

अभाविप के आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन का लोगो जारी

admin

पीएम मोदी से मिले सांसद सेठ, सांसद सांस्कृतिक महोत्सव की कॉफी टेबल बुक की भेंट

admin

हेमन्त सोरेन से मिला पंजाबी हिंदू बिरादरी का प्रतिनिधिमंडल, रावण दहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने हेतू किया आमंत्रित

admin

Leave a Comment