झारखण्ड राँची

महिलाओं बच्चों को सांस्कृतिक धरोहरों से रूबरू करवाने हेतू सामुहिक भ्रमण अतिआवश्यक: कुमुद

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): कुमुद झा द्वारा रविवार को सन्मार्गम फाऊंडेशन द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के 90 महिलाओं को घघारी धाम लापुंग का दर्शन करवाया गया जिसमे सभी महिलाओं ने खूब मस्ती की। यह घघारी धाम झारखंड का आकर्षण पर्यटन केंद्र बन सकता है। यहाँ खूबसूरत वादियों के बीच स्थित प्राचीन शिव मंदिर सभी सैलानियों को आकर्षित करता है। सभी महिलाओं और बच्चों ने भजन कीर्तन का लुत्फ भी उठाया। साथ ही बेड़ो के साई मंदिर का दर्शन भी करवाया गया। इस तरह एक साथ समूह में कही भी जाने से एकजुटता आती हैं साथ ही लोग राज्य के धरोहरों को जानते समझते हैं।

कुमुद झा ने कहा कि समय समय पर बिभिन्न क्षेत्रों के महिलाओं और बच्चों को ले जाया जाता है। बच्चों ने भी जमकर राम भजन गया ।

इस कार्यक्रम में राजेश शाह, सिद्धार्थ त्रिपाठी और रोशन कुमार का अहम योगदान रहा।

इस कार्यक्रम में रीता राय, दीपिका सिंह, सुमन तिवारी, रुपा गुप्ता ,कंचनलता व रेणू पॉल का भी सहयोग रहा।

Related posts

जिला परिषद की आंतरिक निधि से निरसा में 9 व एगारकुंड में 8 टैंकर से की गई पानी की सप्लाई

admin

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी फरियाद, मामलों का ऑन स्पॉट किया निष्पादन

admin

ई सी एल के मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार कक्ष में राजभाषा माह 2023 एवं हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

admin

Leave a Comment