झारखण्ड बोकारो

बैंक ऑफ इंडिया के 118वें स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान-महादान : अश्वनी मित्तल

बोकारो (ख़बर आजतक): बैंक ऑफ इंडिया के 118वें स्थापना दिवस के अवसर पर बोकारो अंचल कार्यालय मे 5 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । सेक्टर-4 स्थित आंचलिक कार्यालय परिसर में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन बैंक ऑफ इंडिया, बोकारो अंचल के आंचलिक प्रबंधक अश्वनी कुमार मित्तल, डिप्टी सिविल सर्जन अरविंद कुमार एवं उप आंचलिक प्रबंधक लक्ष्मीनारायण डगरा ने किया । इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक अश्वनी कुमार मित्तल ने कहा कि सभी स्वस्थ आदमी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए । रक्तदान बहुत बड़ा दान है । इससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है । इस रक्तदान शिविर में बैंक ऑफ इंडिया के अनेक स्टाफ सदस्यों ने रक्तदान किया । इस शिविर में महिला स्टाफ सदस्यों ने भी हिस्सा लिया एवं रक्तदान किया । इस रक्तदान शिविर में राजीव रंजन सिन्हा, प्रमोद कुमार, शशि भूषण मिश्रा, रविनव कुमार, रवि शेखर, राज कुमार, साहिल सिंह, एप्रेम सोरेन, टिंकू कुमार बाल्मीकि, राजेन्द्र टुडू, दीप्ति होरो, सुनील कुमार दास, कुश कुमार, हर्षवर्धन, संजीव दत्ता, हर्ष मिश्रा, मो. इस्लाम अंसारी, आनंद कुमार झा, काली देव नापित, आशीष बर्नवाल, संजीव कुमार, सुजीत कुमार पासवान, बरुण कुमार,अजय कुमार, कन्हैया कुमार आदि ने रक्तदान किया ।

Related posts

होडिंग शुल्क में अनियमित वृद्धि पर झारखंड चैंबर की नाराज़गी, न्यायालय जाने की चेतावनी

admin

न्याय देने में नाकाम हो रहीं फास्ट ट्रैक स्पेशल अदालतें : गौतम सागर

admin

पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा की अपार सफलता से उड़ी राज्य सरकार की नींद

admin

Leave a Comment