Uncategorized

जदयू नेताओं ने दिया बेबी देवी को जीत पर बधाई

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): डुमरी विधानसभा उपचुनाव में इण्डिया गठबंधन की ओर से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी, स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी और मंत्री बेबी देवी की जीत पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने बेबी देवी को बधाई दी है साथ ही आगे उनके सार्थक कार्यकाल हेतू शुभकामना भी दी। उन्होंने डुमरी की सम्मानित जनता के प्रति आभार प्रकट किया। बेबी देवी की जीत पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आफ़ताब जमिल, प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार, भगवान सिंह, उपेंद्र सिंह, संजय सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार, डॉ विनय भारत, रेणु गोपीनाथ पन्निकर, प्रदेश सचिव बैद्यनाथ पासवान, जदयू नेत्री आशा शर्मा, राँची महानगर अध्यक्ष अखिलेश राय, राँची ग्रामीण के अध्यक्ष दिलीप, रामजी प्रसाद आदि ने बधाई दी है।

जदयू पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि डुमरी जदयू की परंपरागत सीट रही है। वर्ष 1977 से जदयू इस सीट पर जीतती रही है या तो दूसरे स्थान पर रही है और हमेशा अच्छा मत पार्टी प्रत्याशी को प्राप्त होता रहा है। इंडिया प्रत्याशी के पक्ष में जदयू ने भी प्रचार – प्रसार किया। इंडिया के सभी साथियों को इस जीत की बधाई।

Related posts

मंइया सम्मान योजना को रद्द कराने न्यायालय गई भाजपा की पीआईएल गैंग को मिला करारा तमाचा : कल्पना सोरेन

admin

भारी बारिश को लेकर राँची के सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी विद्यालय 19 जून तक बंद

admin

चिरकुंडा ऊपर बाजार दुर्गा मंदिर में कन्या पूजन में उमड़े श्रद्धालु

admin

Leave a Comment