झारखण्ड राँची राजनीति

उप वाणिज्यदूत, अमेरिकी महावाणिज्यदूत,
कोलकाता ने किया सीएमपीडीआई का दौरा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): ली एन सिम्स, उप वाणिज्यदूत, कांसुलर अनुभाग, अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास, कोलकाता और स्टीफन साइमन, वरिष्ठ विदेश सेवा राष्ट्रीय, कांसुलर अनुभाग, अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास, कोलकाता ने सीएमपीडीआई का दौरा किया और सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार से मुलाकात की।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/ईएस) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) सतीश झा एवं महाप्रबंधक (टीएस/पीआर) संजय कुमार दूबे उपस्थित थे।

इसके उपरांत सिम्स ने संस्थान के कांफ्रेंस हॉल में एक प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति के माध्यम से उन्होंने कार्यालयीन कार्य एवं व्यक्तिगत यात्राओं के लिए अमेरिकी वीजा प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार की वीजा श्रेणियों, दस्तावेजीकरण, चरणों और प्रक्रिया के बारे में बताया।

इस अवसर पर उन्होंने उठाए गए प्रश्नों का जवाब भी दिया। इस प्रस्तुतीकरण में सीएमपीडीआई (मुख्यालय)] राँची के अलावा देश के कई राज्यों में अवस्थित क्षेत्रीय संस्थानों में कार्यरत् अधिकारीगण वी0सी0 के माध्यम से सम्मिलित हुए।

Related posts

एमिटी विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने केरल पब्लिक स्कूल में ‘इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप आउटरीच प्रोग्राम’ का किया शुभारंभ

admin

धनबाद जिला के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का 3 अप्रैल को रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना

admin

सतीश झा बनें सीएमपीडीआई के
निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी), ग्रहण किया पदभार

admin

Leave a Comment