झारखण्ड राँची

चैंबर चुनाव में शामिल प्रत्याशियों ने पंडरा बाजार में चलाया जनसंपर्क अभियान, पूर्व अध्यक्ष कुणाल अज़मानी ने बढ़ाया हौसला

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): चैंबर चुनाव में शामिल प्रत्याशियों ने सोमवार को पंडरा कृषि बाजार में पदयात्रा कर व्यापारियों से संपर्क साधा और चुनाव में अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया। इन प्रत्याशियों के साथ चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष कुणाल अज़मानी ने शामिल होकर प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाया और मतदाताओं से सभी 6 प्रत्याशियों के पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारे सभी 6 उम्मीदवार कर्मठ और ऊर्जावान हैं। इस पदयात्रा के दौरान व्यापारियों के बीच सभी 6 प्रत्याशियों के लिए उत्साहजनक माहौल था।

इस पदयात्रा के दौरान चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष कुणाल अज़मानी, नवजोत अलंग, मुकेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, अनीश बुधिया, सुमित कक्कड़, विशाल पोद्दार शामिल थे।

Related posts

ड्रोपआउट बच्चों की स्कूल में नियमित उपस्थिति पर दें जोर : विधायक

admin

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस शोकाकुल

admin

ऊर्जा और उमंग से सजा प्राइमरी विंग, सरला बिरला पब्लिक स्कूल में मिनी स्पोर्ट्स डे – फनाथॉन 2025

admin

Leave a Comment