झारखण्ड बोकारो स्वास्थ

एनएससी वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन

इस रक्तदान शिविर से 31 यूनिट रक्त संग्रह किया गया

बोकारो (ख़बर आजतक): एनएससी वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के तत्वावधान में बुधवार को रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर 31 यूनिट रक्त, रेड क्रॉस सोसाइटी की देखरेख में जमा किया गया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य प्रशिक्षण पधाधिकारी डॉक्टर एस पी वर्मा उपस्थित थे उन्होंने एनएससी के इस कार्य की सराहना की डॉक्टर मोहंती, पी एन लाल,एन के सिन्हा, कैलाश जैसवाल, आनंद मोहन, संजू सिन्हा, बीएसएल के जी एम श्री एक सिन्हा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी रही lइस अवसर पर एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र के कई बुजुर्ग भी उपस्थित थे l प्रत्येक रक्तदाता को एक सर्टिफिकेट भी दिया गया I तथा उनकी मुफ्त जांच भी की गई छात्रों के बीच में रक्तदान को लेकर बेहद उत्साह का माहौल रहा Iकई इच्छुक लोगों को थैलेसीमिया के बच्चों के लिए रक्तदान करने के लिए सुरक्षित रखा गया lउल्लेखनीय है कि एनएससी में थैलेसीमिया के दो बच्चों को गोद लिया है जिनको पूरे वर्ष में 24 यूनिट खून की जरूरत होगी उनके लिए 24 बच्चों का एक ग्रुप बनाकर रखा गया है जो हर महीने दो बच्चों को जीवनदान देंगे I इस अवसर का मुख्य आकर्षण दैनिक जागरण के प्रेस रिपोर्टर मनीष जी रहे जिन्होंने 57वीं बार रक्तदान किया I श्री वर्मा ने एनएससी के डायरेक्ट नूतन श्रीवास्तव और अनंत कुमार सिन्हा सर के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की, एनएससी के जॉब होल्डर और हमारे लीडर हेमंत,राजेश,सोनिया करण,बिनय,मोनू, मुना,आकाश आदित्य, निशा, पूजा, तथा अन्य भी उपस्थित थे l

Related posts

“एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा भारत के लोकतांत्रिक ढाँचे का सशक्त करने की दिशा मे लोकतांत्रिक कदम : अन्नपूर्णा देवी

admin

बोकारो : हर साल पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा करने वाली सरकार ने तीन साल में महज 357 युवाओं को दिया रोजगार: कुणाल सारंगी

admin

सीएमपीडीआई के रबीन्द्र भवन में
दो – दिवसीय इंद्रधनुष मेला का शुभारंभ

admin

Leave a Comment