झारखण्ड राँची

किशोर मंत्री ने अपने 21 प्रत्याशियों संग बैठक आयोजित कर माँगा समर्थन

पूर्व अध्यक्ष एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने टीम किशोर का बढ़ाया हौसला

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): एक वर्ष से लगातार व्यापारियों और उद्यमियों की कठिनाईयों के समाधान के बाद चेंबर चुनाव में 21 प्रत्याशियों के साथ मजबूती से खड़े टीम किशोर मंत्री के प्रत्याशियों द्वारा बुधवार को अग्रसेन भवन में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उपस्थित चेंबर सदस्यों के बीच किशोर मंत्री ने अपनी टीम की प्राथमिकताओं से अवगत कराया और सभी प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन माँगा।

इस बैठक में शामिल विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी समेत 400 से अधिक चेंबर सदस्यों ने वर्तमान टीम के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए एक स्वर में फिर से चेंबर की कमान किशोर मंत्री और उनकी टीम के हाथों में देने के लिए नारे लगाये।

इस दौरान पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने किशोर मंत्री के एक साल के कार्यों का संक्षिप्त विवरण देते हुए सभी 21 प्रत्याशियों का परिचय कराया और कहा कि अनुभवी और जुझारू प्रत्याशियों से लैस होने के कारण टीम किशोर मंत्री के प्रत्याशियों को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल बना हुआ है। यह साफ दिख रहा है कि इस बार टीम किशोर के सभी 21 प्रत्याशियों को चेम्बर सदस्यों की ओर से भारी समर्थन प्राप्त होगा।

इस बैठक में चेंबर के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, गिरीश मल्होत्रा, अर्जुन जालान, मनोज नरेडी, नवल किशोर सिंह, विनय अग्रवाल, प्रवीण जैन छाबडा ने टीम किशोर के सभी 21 उम्मीदवारों को चेंबर के योग्य बताते हुए सदस्यों से 24 सितंबर को टीम किशोर के प्रत्याशियों के पक्ष में बढ़ – चढ़कर मतदान करने की अपील की।

इस बैठक में पंकज पोद्दार, पवन शर्मा, माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष किशन साबू, अरुण छावछरिया, पवन पोद्दार, प्रेम मित्तल, संजय पोद्दार, लायंस क्लब के गवर्नर पवन कुमार, निर्मल बुधिया, आलोक सरावगी, मनोज चौधरी, राजकुमार केडिया, श्रवण अग्रवाल, संजय सरावगी, किशोर मंत्री, अमित शर्मा, आदित्य मल्होत्रा, डॉ अभिषेक रामाधीन, रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल, ज्योति कुमारी, संजय अखौरी, नवीन अग्रवाल, साहित्य पवन, अमित किशोर, अनिल अग्रवाल, विकास विजयवर्गीय, राम बांगड़, विवेक अग्रवाल, राहुल साबू, सुनील सरावगी, परेश गट्टानी, प्रवीण लोहिया, सुनील केड़िया उपस्थित थे।

Related posts

पीएम मोदी 15 सितंबर को आएँगे जमशेदपुर, झारखण्ड को देंगे तीन वंदे भारत की सौगात

admin

इंजीनियर्स डे पर आयोजित टेकक्वेस्ट 4.0 क्विज़ में बोकारो स्टील प्लांट की टीम विजयी

admin

राँची: पंखराज बाबा कार्तिक उराँव आदिवासियों के मसीहा : फूलचंद तिर्की

admin

Leave a Comment