झारखण्ड बोकारो

क्राफ्ट ऑटो बोकारो मे टाटा की नई नेक्सॉन हुई लॉन्च, इस धांसू एसयूवी में हुए ये बड़े बदलाव

बोकारो (ख़बर आजतक): भारतीय बाजार में टाटा की गाड़ियां सबसे ज्यादा बिकती हैं. इस सेल के पीछे का कारण सेफ्टी है. आज यानी शुक्रवार 22 सितंबर को बोकारो स्थित अधिकृत डीलरशिप क्राफ्ट ऑटो प्राइवेट लिमिटेड में वाहन निर्माता कंपनी मार्केट में नेक्सॉन 2023 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने इस धांसू एसयूवी में कई बदलाव किए हैं. इसे बिल्कुल नया और फ्रैश लुक दिया है.
यह गाडी पेट्रोल और डीजल पॉवरट्रेंस में उपलब्ध है, नयी नेक्सॉन में तीन तरह के ट्रांसमिशन उपलब्ध हैं 7 स्पीड ड्यूल – क्लच आटोमेटिक, 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और आटोमैन्युअल ट्रांसमिशन (AMT) हर में तीन तरह के वेरिएंट उपलब्ध हैं, गाड़ी में 5 स्टार GNCAP सेफ्टी, 6 एयरबैग स्टैण्डर्ड, 360 डिग्री कैमरा, वेन्टीलेटेड सीटस, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, एंड्राइड एप्पल कार प्ले, हरमन म्यूजिक सिस्टम जैसे कई अत्याधुनिक खूबियां उपलब्ध है। नयी नेक्सॉन की सेल अब शुरू हो चुकी है और शुरूआती इंट्रोडक्टरी प्राइस 8,09,990 रुपये है। अभी तक क्राफ्ट ऑटो प्राइवेट लिमिटेड डीलरशिप में 5अब तक 55 से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है, वेटिंग पीरियड बढ़ती जा रही है,और डीलरशिप अब दुर्गापूजा और धनतेरस की बुकिंग लेना शुरू कर चुकी है। इस मौके पर एसबीआई के रीजनल मैनेजर सुरेंद्र कुमार, डीलरशिप के जनरल मैनेजर बिजेंद्र के साथ सभी बैंको के ब्रांच मैनेजर और टाटा मोटर्स से नयन गौरव जी और रत्नेश रोशन जी मौजूद थे।

Related posts

ख़बर आजतक के 11वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने पर संतोष सोनी, प्रदेश महामंत्री, जदयू ने अपने संदेश में ख़बर आजतक के सफर को यूं ही सतत चलने की शुभकामनाएं दी है।

admin

एजेंसियों द्वारा मनमाना पार्किंग वसूलने पर राँची नगर निगम सख्त, एजेंसी के कर्मियों को पहनना होगा यूनिफॉर्म व आईकार्ड

admin

हेमन्त सरकार को 4 वर्ष बाद आई आदिवासियों के अधिकार की याद: शिवशंकर उराँव

admin

Leave a Comment