झारखण्ड बोकारो राँची राजनीति

संकल्प यात्रा में राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें युवा : अमित

बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा को लेकर की बैठक

बोकारो (ख़बर आजतक): भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा को सफल बनाने को लेकर शनिवार को सेक्टर-8, 9 और बालीडीह में युवाओं के साथ तीन बैठक की। यह संकल्प यात्रा बोकारो विधानसभा मे 29 सितम्बर को सेक्टर 12 मनसा मैदान में आयोजित है। सेक्टर 9 में बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेता श्री योगेन्द्र कुमार, बालीडीह में श्री जन्मजय गोस्वामी और सेक्टर 8 में कालिन्दी समाज के नेता श्री कृष्णा कालिन्दी ने की।तीनों बैठकों में श्री अमित नें लोगों से बड़ी संख्या में संकल्प यात्रा में शामिल होकर जन विरोधी हेमंत सरकार को सत्ता से हटाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। श्री अमित ने कहा कि ये सरकार समाज के हरेक तबके को छलने का काम किया है। पुरे राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। आदिवासी, दलित, महिलाएँ व्यवसायी सभी असुरक्षित हैं। प्रदेश में अपराध चरम पर है। इस भ्रष्ट सरकार से मुक्ति के लिए श्री बाबूलाल मंरांडी के नेतृत्व में भाजपा को और मजबूत करना आवश्यक है। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने मेरा माटी मेरा देश के तहत घर-घर से मिट्टी मिट्टी भी संग्रह किया। इस बैठक में शिवानंद बेदिया, लालबाबू, कुलदीप महतो, अनुज कुमार, जीतेन्द्र कालिन्दी विक्की कुमार, शिवम्, करण, विकाश, अंशु, सागर,मुकेश, सोनू, बिट्टू, नरेश आदि उपस्थित थे।
संलग्न-फ़ोटोग्राफ़

Related posts

Maruti की सस्ती वालीं लग्जरी कार, सिर्फ 51,000 में 40 की माइलेज

admin

अवैध खनन–परिवाहन पर सतत अभियान चलाकर करें कार्रवाई : उपायुक्त

admin

सरहूल पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment