गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : टापू सा जीवन जी रहे हैं जमुआ बेड़ा के ग्रामीण,लगातार हो रही भारी बारिश से डूबा नाला का जलस्तर ऊफान पर

गोमिया (ख़बर आजतक): उधर भी नदी इधर भी नदी और उधर पहाड़ है हम लोग कहीं जाने के लिए नहीं जा पा रहें हैं यह दर्द विकास से वंचित जमुआ बेड़ा गांव के ग्रामीणों का है,गोमिया प्रखंड से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर लाल आवो हवा के साए में जिंगा और अमन पहाड़ के बीच में डूबा नाला किनारे बसा गांव जमुआ बेड़ा जो चूट्टे पंचायत स्थित है यह बीच टापू की तरह बसा है, जहां 47आदिवासी परिवार आदम युग तरह बीते कई दिनों से रहने को विवश हो गए है, ग्रामीण टापू सा जिवन यापन करने को मजबूर हैं, गांव तीन तरफ से नदी डूबा नाला से इस प्रकार से घिरा है, कि निकट के गांव खर्चा बड़ा भी आने-जाने के लिए ग्रामीण नदी में पुल नहीं रहने से भारी बारिश होने के कारण कई कई दिनों से कैद हो गए हैं , ग्रामीणों की जिंदगी गांव से आवागमन पूर्ण रूप से ठप्प हो गया है ग्रामीणों का कहना है कि जीवन तो किसी प्रकार जी लेते हैं पर गांव के तीन छोर में नदी है और एक ओर पहाड़ से घीरा है पूल नहीं होने से आवागमन में काफी तेज धार में रस्सी के सहारे गांव से आवागमन करना पड़ रहा है, ग्रामीणों ने यह भी बताया कि नदी पार करने में कई बार गांव के कई लोग पूर्व में बह चुके हैं फिर भी जरूरी सामानों को लाने के लिए गांव से निकलकर नदी के उफान मारते पानी में किसी प्रकार रस्सी के सहारे ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पर कर रहे हैं पंचायत के मुखिया मोहम्मद रियाज ने बताया कि जमुआ बेड़ा गांव 47 आदिवासी परिवारों का गांव जो डूबा नल से चारों तरफ से घिरा है और बीते दिनों हो रहे भारी बारिश से नदी का पानी उफान पर होने से ग्रामीण टापू पर रहने को विवस है उन्हें आने जाने के लिए नदी में जान जोखिम डालकर रस्सी के सहारे नदी पार करना पड़ रहा है,

Related posts

दीप श्रेष्ठ ने 22 साल बाद फिर एक बार लेकर आये हैं पारम्परिक छठ गीत काँच ही बांस के बहँगिया ने अन्दाज़ मे

admin

Outstanding results of DPS Bokaro in CBSE XII –2024

admin

सभी विद्युतकर्मी एकजुट होकर अपनी लड़ाई मजबूती से लड़ें तभी सफलता मिलेगी: अजय राय

admin

Leave a Comment