झारखण्ड राँची

मारवाड़ी सहायक समिति का चुनाव 1 अक्टूबर को

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की

कोषाध्यक्ष को छोड़कर सभी पदों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का होगा चुनाव

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): मारवाड़ी सहायक समिति राँची की साधारण सभा एवं समिति की निर्वाचन सत्र-2023- 25 का चुनाव 1 अक्टूबर को मारवाड़ी भवन में होगा। इस दौरान चुनाव के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कमल कुमार केडिया ने बताया कि मारवाड़ी सहायक समिति के चुनाव में सत्र 2023 – 25 के लिए संस्था के पदाधिकारीयों मे अध्यक्ष-एक, उपाध्यक्ष- दो, सचिव – एक, उप सचिव- दो, कोषाध्यक्ष एक, एवं बीस कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन होगा। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने के बाद आज उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है जिसमें पदाधिकारियों में

अध्यक्ष- प्रेम मित्तल एवं मनोज चौधरी।
उपाध्यक्ष- कौशल कुमार राजगढ़िया, पवन कुमार कनोई, भरत कुमार बगड़िया, सज्जन कुमार पाड़िया एवं सुरेश कुमार जैन ।
सचिव-अशोक पुरोहित एवं रमन बोड़ा ।
उपसचिव- अजय कुमार डीडवानिया, कन्हैया लाल भरतिया, विजय कुमार खोवाल एवं मनीष लोधा। कोषाध्यक्ष- किशन कुमार पोद्दार ।
कार्यकारिणी सदस्य – अजय कुमार खेतान, अजय बजाज, अर्चना साबू, अर्जुन अग्रवाल, अशोक लाठ, आनन्द जालान, कमल खेतावत, कमल शर्मा, कमलेश कुमार संचेती, किशन अग्रवाल, जितेश अग्रवाल, नंदकिशोर आर्या, निर्मल बुधिया, पदम् चंद्र जैन, प्रकाश नाहटा, प्रमोद बगड़िया, पुरुषोत्तम अग्रवाल, मुकेश जाजोदिया, राजकुमार मित्तल, राजेश कौशिक, राम बांगड़, ललित पोद्दार, विनोद बेगवानी जैन, संजय बजाज, सुरेश चौधरी, सुरेश पोद्दार एवं श्रवण अग्रवाल को मारवाड़ी सहायक समिति के लगभग पच्चीस सौ सदस्य इस चुनाव मे अपना मताधिकार का प्रयोग कर पदाधिकारीयों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चयन करेंगे।

इस चुनाव के लिए सह निर्वाचन पदाधिकारी राजेंद्र केडिया, पवन शर्मा एवं विनोद कुमार जैन है।

यह जानकारी देते हुए मारवाड़ी सहायक समिति के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि मारवाड़ी सहायक समिति का साधारण सभा की बैठक 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से होगा तथा मतदान 1 अक्टूबर को ही पूर्वाह्न 11 बजे से संध्या 5 बजे तक मारवाड़ी भवन में होगा।

Related posts

कारगिल विजय के 25 वर्ष” पूरे होने के उपलक्ष्य में 25 फलदार सहित बहुउपयोगी पौधों का पौधरोपण

admin

केनरा बैंक की करेंसी चेस्ट से 44 लाख रुपये गायब, एफआइआर

admin

संजय सेठ ने नई दिल्ली स्थित आवास पर कराया रुद्राभिषेक

admin

Leave a Comment