Uncategorized

माहेर संस्था से लापता युवती को पेटरवार थाना के प्रयास से बरामद कर संस्था को सौंपा

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया स्थित माहेर (मां का घर) संस्था से लापता युवती को पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार के प्रयास से पेटरवार स्थित सरकारी स्कूल प्रांगण से बरामद किया गया बता दे की पिछले कुछ दिनों से पूर्व उक्त युवती पेटरवार की सड़कों पर भटक रही थी विक्षिप्त युवती को फिर से एक बार माहेर के रूप में मां का साया मिल गया। थाना प्रभारी के प्रयास से गोमिया की एक सामाजिक संस्था माहेर के सदस्यों ने बुधवार को पेटरवार आकर विक्षिप्त युवती को अपने साथ गोमिया स्थित संस्था में ले गए। बता दे कि उक्त विक्षिप्त युवती पिछले एक सप्ताह से पेटरवार के सड़कों पर भटक रही थी जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बढ़ गयी थी और वह कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकती थी। सड़कों पर उसकी हरकत को देखते हुए थाना प्रभारी ने माहेर संस्था से संपर्क किया था। बताया जाता है कि उक्त विक्षिप्त युवती बोकारो जिले के कसमार खास की रहने वाली

Related posts

पीएम मोदी और आरएसएस पर झामुमो के सुप्रियो भट्टाचार्य द्वारा दिए गए बयान पर राजनीति सरगर्मी तेज

admin

बोकारो : पुर्व सैनिक सेवा परिषद ने केक काटकर मनाया नौ-सेना दिवस..

admin

प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान, मोदी सरकार ने जारी किया आदेश

admin

Leave a Comment