रिपोर्ट:- सर्बजीत सिंह
धनबाद/चिरकुंडा(खबर आजतक):- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता के लिए श्रमदान, नगर परिषद् चिरकुंडा द्वारा आयोजित किया गया जिसमे नगर परिषद् कार्यालय कर्मी, स्वयं सहायता समूह, टीम प्रशासन और क्षेत्र के समाजसेवी के साथ साथ गन्यमान लोगो ने भाग लिया lवही कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् चिरकुंडा संदीप पासवान की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया! सर्वप्रथम सभी लोगों ने स्वच्छता का शपथ लिया l उसके उपरान्त सभी लोगों ने श्रमदान किया ! स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर परिषद् क्षेत्र के सभी वार्डों में किया गया स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छ और स्वस्थ समाज निर्माण में साफ-सफाई को ले श्रम दान करने की अपील की गई वहीं साफ-सफाई और सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन से मुक्ति को ले लोगों को जागरूक किया गया ! अभियान में मौजूद लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाया गया ! श्रम दान के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर कर लोगों को साफ-सफाई के लिए श्रम दान करने के लिए प्रेरित किया गया। बता दे कि कार्यक्रम की शुरूवात चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय से अंबेडकर चौक के समीप साफ सफाई करते हुए जागरूकता रैली चिरकुंडा शहीद चौक बस स्टैंड के समीप पहुंची और वहां साफ सफाई का कार्यक्रम किया गया उसके उपरांत सब्जी मंडी के समीप पड़े कचड़े की सफाई की गई साथ ही चिरकुंडा थाना परिसर में भी साफ सफाई अभियान चलाया गया इसके उपरांत बराकर पुल के समीप साफ सफाई की गई और वहा आरती उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया! वहीं इस कार्यक्रम में चिरकुंडा नगर परिषद के नगर प्रबंधक मुकेश निरंजन, चिरकुंडा थाना सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, चिरकुंडा के निवर्तमान अध्यक्ष डब्लू बाउरी, सीएमएम अरुण बढ़ाइक ,के साथ-साथ ओमकार ,चीनू ,इरफान अहमद खान सुनीता देवी , कनीय अभियंता उत्तम कुमार, और चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के कर्मचारियगण का उपस्थित थे !