झारखण्ड राँची

मनन विद्या के बच्चों ने केदल गाँव जाकर साफ सफाई में दिया योगदान

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): मनन विद्या मनरखन महतो विद्यालय के बच्चे भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत केदल गाँव जाकर साफ सफाई में अपना योगदान दिया। इस दौरान बच्चों ने केदल गाँव के आसपास के इलाकों की साफ-सफाई की और अन्य लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने गाँव के बच्चों को गंदगी से उत्पन्न होने वाली हानि व साफ-सफाई से होने वाले फायदे की जानकारी दी।

इस दौरान 100 बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक रौनक कुमार, कुमार अंकुर, शैल प्रसाद, कौशल्या कुमारी, कोमल कुमारी, केशव एवं पूजा इस स्वच्छता अभियान के हिस्सा बनें।

इस दौरान प्राचार्या रेखा नायडू ने सभी बच्चों से स्वच्छ रहने और अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रखने की अपील की।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष मनरखन महतो, ट्रस्टी वीरेंद्र नाथ ओहदार, खुशबू सिंह, कृति काजल, निदेशक मनोज महतो, प्राचार्या रेखा नायडू, प्रबंधक मनोज कुमार, प्रशासक मीणा कुमारी आदि उपस्थित थे।

Related posts

मनुष्य स्वयं परमात्मा का अंश है -स्वामी संयुक्तानंद सरस्वती।

admin

एक्सआईएसएस के निदेशक 9 -12 जुलाई तक स्पेन में जेसुइट बिजनेस स्कूलों के अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में लेंगे भाग

admin

एंपावर झारखण्ड की बैठक में विकास और रोजगार पर चर्चा, रिसर्च रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा संगठन

admin

Leave a Comment