झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी-6 में निर्वाचन साक्षरता क्लब के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया पर कार्यशाला|

बोकारो (खबर आजतक): डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में निर्वाचन साक्षरता क्लब के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया पर कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस सभागार में विद्यालय के प्राचार्य श्री बृजमोहन लाल दास जी ने निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया को बड़े सुंदर ढंग से बच्चों को समझाया । उन्होंने कहा की प्रजातंत्र शासन व्यवस्था में मतदान का महत्वपूर्ण योगदान है | हम अपने मत के द्वारा वैसे प्रतिनिधि को चुनकर सरकार बनाने के लिए भेजते हैं जो देश के विकास के लिए सदा तत्पर रहे । सभी नागरिकों का परम कर्तव्य है की निर्वाचन प्रक्रिया में अपने मतदान का सही प्रयोग करें । सभागार में उपस्थित नागेंद्र प्रसाद, प्रशांत कुमार, कुमार समरेश, जे. बनर्जी, राजेश, नेहा कुमारी, अखिलेश कुमार, ओम प्रकाश, श्याम भूषण श्रीवासतव ने निर्वाचन प्रक्रिया के विषय में छात्रों को बताया । निर्वाचन में साक्षरता क्लब सीबीएसई द्वारा निर्देशित गाइडलाइन के तहत बच्चों को इस प्रक्रिया के विषय में बताया गया । सभागार में कक्षा नवी तथा दसवी के लगभग 250 छात्रों ने इस प्रक्रिया के विषय में जानकारी प्राप्त की |

Related posts

माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राहुल गाँधी को दोषमुक्त करना स्वागत योग्य: डॉ मनोज

admin

युवा दस्ता का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रेस क्लब में आयोजित

admin

बोकारो : 11 अप्रैल को भाजपा सचिवालय के समक्ष करेगी विशाल प्रदर्शन : बाबूलाल मरांडी

admin

Leave a Comment