झारखण्ड धार्मिक बोकारो

बोकारो : सेक्टर नौ कुलिंग पौंड दुर्गा पूजा का हुआ भूमि पूजन

बोकारो (खबर आजतक): श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पुजा समिति, कुलिंग पौंड-2, सेक्टर नौ दुर्गा पुजा का भुमि पूजन शुक्रवार को संपन्न हुआ। भूमि पुजन युवा कांग्रेस के प्रदेश संयोजक सह धनबाद विधानसभा प्रभारी विक्की कुमार ने किया। इस अवसर पर विक्की ने कहा कि माँ दुर्गा शक्ति की प्रतीक है। यह उत्सव बुराई पर अच्छाई की जीत का द्योतक है। इस वर्ष यह पूजा यहां धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष-संतोष चौधरी, उपाध्यक्ष-लाल बाबू मांझी, काषाध्यक्ष-बिजय चौधरी, महासचिव-जेपी पंडित, राज कुमार, विकास पंाडे राम, अरविंद पांडे, अमित कुमार, संटू कुमार, ओमप्रकाश कुमार, राहुल सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

वर्तमान समय के पढ़ाई लिखाई का बोझ बच्चों के मन में तनाव पैदा कर रही है: समरजीत जाना

admin

झारखंड के एनडीए सांसदों ने उप राष्ट्रपति उम्मीद्वार सीपी
राधाकृष्णन का किया सम्मान

admin

पेटरवार के आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया काली पूजा एवं लक्ष्मी पूजा

admin

Leave a Comment