झारखण्ड बोकारो बोकारो राँची

केनरा बैंक ने रिवाइज की FD पर ब्याज दरें, अब इतना मिलेगा इंटरेस्ट

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 5 अक्टूबर 2023 से लागू हो चुकी है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी ऑफर कर रहा है। रिवीजन के बाद केनरा बैंक आम जनता को एफडी पर 4 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 4 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।

ये ही केनरा बैंक FD की नई दरें

केनरा बैंक अब 7 से 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली पडी पर 4% की ब्याज दर और 46 से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर 5.25% की दर से ब्याज दे रहा है। केनरा बैंक 91 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 5.5 प्रतिशत ब्याज दर और 180 से 269 दिनों में मैच्योर वाली जमा पर 6.25 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।

Related posts

सेक्टर 12 स्थित बीएसएल के हेल्थ सेंटर नए स्थान पर शिफ्ट

admin

नगरपालिका सेवा संवर्ग नियुक्ति परीक्षा के विरोध भाजयुमो ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

admin

राँची: डॉ रामेश्वर उराँव ने काँग्रेस कार्यकर्ताओं से की अपील, कहा ‐ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के स्वागत में न हो किसी प्रकार की कमी

admin

Leave a Comment