कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा के बोकारो जिला कमिटी की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न

18 अक्टूबर को रांची में होने वाली डाण्डिया कार्यक्रम में बोकारो जिला से ज्यादा से ज्यादा शामिल होने पर दिया गया बल

गोमिया (ख़बर आजतक) : अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा के बोकारो जिला कमिटी की एक आवश्यक बैठक तेनुघाट स्थित जिला महा सचिव सुभाष कटरियार के कार्यालय परिसर में मंगलवार को रमेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ निशु के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष सुशील कुमार सिन्हा खास तौर से उपस्थित थे ।

यहां प्रदेश कोषाध्यक्ष सुशील कुमार सिन्हा ने कहा की संगठन की विस्तार पर जिला समिती को विशेष ध्यान देना होगा और युद्धस्तर पर लग कर 15 अक्तूबर से पहले अधिक से अधिक सदस्य बना कर उनकी सूची प्रदेश कमिटी को भेजने का काम करे । वही उन्होंने कहा कि की 18अक्तूबर को रांची में होने वाली डाण्डिया कार्यक्रम में बोकारो जिला से ज्यादा से ज्यादा पदाधिकरी शामिल हो। उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय सहित कई कायस्थ सिरोमणी उपस्थित रहेंगे । यहां जिला महासचिव सुभाष कटियार ने कहा कि बोकारो जिला समिती लगातार समिती को मजबूत बनाने में कामयाब हो रहा है, और नए सदस्यों को समिती मे शामिल करने पर लगातार कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि महिला प्रकोष्ठ की भी जल्द गठन कर सदस्य संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है । मौके पर पंकज सिन्हा, मिथलेश श्रीवास्तव, सम्भू सिन्हा,रतन कुमार सिन्हा, प्रशांत सिन्हा, सुनील कुमार, अजय अंबस्ट, संजय अंबस्ट, योगेश नंदन प्रसाद, बिट्टू सिन्हा, प्रीतीश कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद थे।

Related posts

सीसीएल ने सीएसआर से सम्बंधित 3 पुरस्कार जीतें

Nitesh Verma

ख़बर आजतक के 11वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने पर संजय जयसवाल, कार्यसमिति सदस्य, भाजपा (झारखण्ड प्रदेश) ने अपने संदेश में ख़बर आजतक के सफर को यूं ही सतत चलने की शुभकामनाएं दी है।

Nitesh Verma

बिना सूचना के इकाई भूखण्ड का जीयाडा (बोकारो ) के अधिकारियों ने किया निरस्त निरस्ती आदेश किसी दूसरे के नाम जारी

Nitesh Verma

Leave a Comment