झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

बोकारो मे पहली बार 17 अक्टूबर को सेक्टर 4 सर्कस मैदान मे होगा ओपन गरबा नाईट

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो के सर्कस मैदान में नवरंग डांडिया नाइट का आयोजन 17 अक्टूबर को शाम 5 बजे से होने जा रहा है जिसकी तैयारीयों को लेकर प्रेस वार्ता के माध्यम से आयोजको ने बताया कि बोकारो में पहली बार ओपन गरबा नाइट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दिल्ली कोलकाता से कलाकार आ रहे हैं.

आयोजक समिति के मुकेश कुमार ने बताया कि इस इवेंट में सभी उम्र के लोग भरपूर आनंद उठा सकते है. बताया कि टिकटो की बिक्री देखकर लोगों का उत्साह का पता चल रहा है कि लोग कितने उत्साहित हैं. कनक कुमार ने बताया कि इस डांडिया नाइट में छात्रों के लिए 20% की छूट दी जा रही है जो अपने आईडी कार्ड दिखाकर से 20% छुट का फायदा उठा सकते हैं. टिकट की बिक्री चास मे फिटनेस अड्डा जिम, टीवी हाउस, सेक्टर 4 मे ऋषव ज्वेलर्स, हेयर स्टुडिओ मे की जा रही है

Related posts

सीसीएल सीकेएस ने धूमधाम से मनाया बीएमएस का 68 वां स्थापना दिवस

admin

राज्यपाल से मिले उत्तरी छोटानागपुर आयुक्त, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति

admin

रातू रोड राणी सती मंदिर में 10 से 13 नवंबर तक मंगसिर बदी नवमी महोत्सव

admin

Leave a Comment