झारखण्ड पलामू

छत्तरपुर: धर्मेंद्र कुमार सिंह को झारखण्ड सरकार द्वारा दिया गया शिक्षक का नियुक्ति पत्र

★धर्मेंद्र कुमार सिंह साहेबगंज जिला के + 2 हाई स्कूल बोरियो में शिक्षक के रूप में देंगे योगदान

★धर्मेंद्र कुमार सिंह को शिक्षक में नियुक्त होने पर परिवार सहित दर्जनों लोगों ने जताई खुशी

अरविंद अग्रवाल—

छत्तरपुर: पलामू/ (ख़बर आजतक) जिले के छत्तरपुर इलाके के रजमनडीह निवासी जयराम सिंह के सुपुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह का 16 अक्टूबर सोमवार को शिक्षक में हुए नियुक्त।

बतादें की धर्मेंद्र कुमार सिंह गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज सड़मा,छत्तरपुर में गणित के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे। साथ ही वे छत्तरपुर में EDU CARE नाम से कोचिंग सेंटर का संचालन करते थे। झारखण्ड सरकार ने स्व. रामदयाल मुंडा फुटबॉल मैदान मोरबादी, रांची में जी गुरूरी जी एप लांच कार्यक्रम के दौरान यह नियुक्ति पत्र दिया। उन्हें झारखण्ड सरकार द्वारा साहेबगंज जिला के + 2 हाई स्कूल बोरियो में नियुक्त किया गया है। 17 अक्टूबर को वे स्कूल में योगदान देंगे। नियुक्ति पत्र मिलने पर धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं अपना कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाउंगा साथ ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास करूंगा ताकि बच्चे गुणात्मक शिक्षा प्राप्त कर सकें। नियुक्ति पत्र लेटर मिलने के बाद परिजनों एवं उनके शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है।

बधाई देने वालों में इलाके के युवा समाजसेवी अरविंद गुप्ता चुनमुन, पंचम कुमार, EDUCARE के निदेशक अंजली कुमारी, चंदन कुमार, योगेंद्र विश्वकर्मा, अरविंद अग्रवाल, अरुण कुमार, सुनील पासवान, सुनील कुमार, अमित कुमार, अंकित कुमार सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं।

Related posts

परिषद के सदस्य राधा रमण साहू ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

admin

मजदूरो के आक्रोश से दूर रहे प्रबंधन नहीं तो मजदूर अपना हक लेना जानते हैं : राजेंद्र सिंह

admin

कार्मल स्कूल धनबाद की मेज़बानी में CISCE ज़ोनल खो-खो मीट 2024 संत जे़वियर की छात्राओं ने लहराया परचम

admin

Leave a Comment