झारखण्ड बोकारो

उपायुक्त ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार यानी 27 अक्टूबर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 चलाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त (डीईओ सह डीसी) श्री कुलदीप चौधरी ने मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधयों के साथ बैठक की। मौके पर *निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दीलीप प्रताप सिंह शेखावत, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) बेरमो सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री शैलेश कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) सह जिला भूमि उप समाहर्ता श्री नरेश कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरेंद्र कुमार, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) आदि उपस्थित थे।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि 01 जनवरी 2024 के आधार पर जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। जिसके तहत दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदाता सूची में नाम शामिल करने, नाम विलोपन एवं त्रुटि में सुधार के लिए दिनांक 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर 23 तक दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने के लिए तिथि निर्धारित है। प्राप्त दावा एवं आपत्ति का निष्पादन के लिए दिनांक 26 दिसंबर 2023 की अंतिम तिथि निर्धारित है। दिनांक 05 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

वहीं, दिनांक 28 अक्टूबर 2023, 29 अक्टूबर 2023 एवं 04 नवंबर 2023 तथा 05 नवंबर 2023 को विशेष शिविर का आयोजन सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी पार्टियों को अपने – अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) बनाने एवं उसकी सूची निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की किसी भी प्रकार की जानकारी टोल फ्री नंबर 1950 डायल कर प्राप्त कर सकते हैं।

मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के श्री अनिल कुमार हेंब्रम, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के श्री संजय त्यागी, ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के श्री एस महतो, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) माकपा के श्री राज कुमार,राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधि आदि* उपस्थित थे।

निर्वाचन कार्यों की प्रगति का किया समीक्षा

इससे पूर्व, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी ने संचालित विभिन्न निर्वाचण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) आदि उपस्थित थे।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने विधानसभावार फार्म छह, सात एवं आठ के तहत प्राप्त आवेदन एवं निष्पादन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही, ब्लैक एंड वाइट ईपीक के बदले कलर ईपीक जारी करने, मतदाताओं का आधार नंबर सीडिंग करने एवं हाउस टू हाउस सर्वे के दौरान मृत एवं स्थायी रूप से अन्यत्र चले गये मतदाताओं का नाम सूची से हटाने को लेकर अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में क्रमवार जानकारी ली और ईआऱओ – एईआरओ को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

वहीं, सभी को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की जानकारी देते हुए सफल बनाने को लेकर निर्देश दिया। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को नियमित प्रगति की निगरानी करने को कहा।

Related posts

एनसीपी नेता सूर्या ने तीर्थयात्रियों की बस को झंडी दिखाकर किया रवाना

admin

श्री महावीर मंडल एवं विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा कामेश्वर चौपाल एवं महंत ओमप्रकाश शरण का किया गया स्वागत

admin

झारखण्ड राज्य खाद्य एवं ग्रामोद्योग बोर्ड प्रशिक्षित महिलाओ को देता है रोजगार के अवसर

admin

Leave a Comment