झारखण्ड राँची

कार्तिक उराँव के जयंती के अवसर पर सेवार्थ विद्यार्थी के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर व संगोष्ठी का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): कार्तिक उराँव के जन्मजयंती के अवसर पर रविवार को अभाविप के आयाम सेवार्थ विद्यार्थी (SFS) के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।

एस.एफ.एस प्रांत टोली प्रमुख शारदा कुमारी ने कहा कि बाबा कार्तिक उराँव ने सिर्फ आदिवासी ही नहीं अपितु संपूर्ण समाज के मार्गदर्शक थे, जिन्होंने आदिवासियों की धर्म, संस्कृति और जमीन की रक्षा के लिए समाज को शिक्षित और संगठित करना उनका लक्ष्य, उनकी सोच व उनका सपना था।

इस दौरान स्टूडेंट फ़ॉर सेवा के माध्यम से D.I.G ग्राउंड, सरहुल नगर, बरियातू में कार्तिक उराँव के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किशोरी मेडिकल पॉलीक्लिनिक एवं हई डेंट डेंटल क्लिनिक के सहयोग से किया गया जिसमें सभी तरह का जाँच बस्ती में रह रहे लोगों का हुआ एवं दवाइयाँ का भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रुप से प्रणव गुप्ता, अभिनव जीत, पवन नाग, सिद्धांत श्रीवास्तव, प्रियांशु रंजन, भोला, रोशन, राहुल सिंह उपस्थित थे।

Related posts

सरला बिरला में दो दिवसीय नेचुरोपैथी कार्यशाला में विभिन्न लोगों ने चिकित्सा का उठाया लाभ

admin

सरला बिरला में “लॉ एंड पब्लिक पॉलिसी” टॉपिक का आयोजन

admin

बोकारो में शांति बहाल, निषेधाज्ञा हुई समाप्त, 4 अप्रैल को बोकारो बंद के बाद लगी थी धारा 163

admin

Leave a Comment