झारखण्ड राँची राजनीति

संदीप पासवान एनसीपी के पलामू जिलाध्यक्ष मनोनित

नितीश_मिश्र

राँची/मेदिनीनगर(खबर_आजतक): राष्टवादी काँग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पिपरा निवासी संदीप कुमार पासवान को एनसीपी का पलामू जिला अध्यक्ष मनोनित किया है। इस आशय का पत्र प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने मेदिनीनगर में संदीप कुमार पासवान को दिया। प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी के प्रति समर्पण के अलावा संगठन के प्रति उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें पलामू जिला की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने उम्मीद जताया है कि संदीप कुमार पासवान के नेतृत्व में जिला में पार्टी का संगठन और मजबूत होगा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद संदीप कुमार पासवान ने प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह एनसीपी के संगठन विस्तार में लगातार जुटे हैं। जल्द ही जिला के सभी प्रखंडों में एनसीपी का मजबूत संगठन बनाने का काम वह करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में जिला के प्रखंडों में एनसीपी का संगठन निर्णायक भूमिका में होगा।

विदित हो कि संदीप पासवान पिपरा से पूर्व में जिला परिषद सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि भी रह चुके हैं।

Related posts

संकट मोचन हनुमान मंदिर के बगल में माँ शक्ति काली पूजन समिति का किया गया भूमि पूजन, कुणाल अजमानी ने किया पूजन

admin

छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए ESL लिमिटेड ने अंतर-केंद्र क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया

admin

जंगली हाथियों की झुंड ने किसानों के खेतों में लगाए गए फसलों को कुचल कर किया बर्बाद

admin

Leave a Comment