अपराध गोमिया झारखण्ड बेरमो बोकारो

बोकारो :पुलिस को आता देख अवैध लोहा लदा पिकअप वैन छोड़ चालक हुआ फरार..

बोकारो (ख़बर आजतक): कथारा ओपी थाना क्षेत्र के असनापानी गांव के समीप रेलवे ट्रैक के पास से अवैध लोहा लदा पिकअप वैन वाहन को कथारा ओपी पुलिस ने जप्त किया है वहीं मामले पर कथारा ओपी थाना प्रभारी प्रिंस कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर छापामारी की गई. पुलिस ने बताया की छापेमारी करने जा रही टीम को देख आता देख चोर वाहन छोड़ कर भागने में सफल रहे. बताया कि वाहन के मालिक पर मामला दर्ज किया जा रहा है और संलिप्त धंधे बाजों की तलाश तथा छानबीन की जा रही है.
ज्ञात हो कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध लोहा, अवैध कोयला एवं अवैध बालू की चोरी खूब जोरो से जारी है. पुलिस कभी कभार अवैध लोहा, कोयला और बालू के अवैध कारोबार पर छापामारी कर अपनी खानापूर्ति पूरी कर लेती है. कथारा स्थित कैपटिव पावर प्लांट के बंद होने के बाद से लगातार उस प्लांट से लोहा की अवैध कटाई जारी है लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है.

Related posts

ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के विरोध में मानव अधिकार मिशन झारखंड और गरिमा पॉजिटिव फाउंडेशन ने किया विरोध प्रदर्शन

Nitesh Verma

चैंबर ने राँची नगर निगम प्रशासक को किया पत्राचार, कहा – “निगम क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए बड़ी – बड़ी एजेंसियों को जिम्मेवारी दी गई किन्तु वर्तमान में राँची में ड्रेनेज सिस्टम डैमेज”

Nitesh Verma

जेसीआई राँची युथ ने नए वर्ष की शुरुआत वृद्धों से आशीर्वाद लेकर किया

Nitesh Verma

Leave a Comment