झारखण्ड धनबाद

सेवा भारती के प्रशिक्षण वर्ग के द्वारा मेहंदी लगाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया

रिपोर्ट:-सरबजीत सिंह

धनबाद(खबर आजतक):- सेवा भारती,झारखण्ड के छह दिवसीय आवासीय प्रांतीय आचार्य सेवा प्रशिक्षण वर्ग धनबाद के पुराना बाजार स्थित शंभु धर्मशाला में चल रहा है। प्रतिदिन सुबह योगासन प्राणायाम का अभ्यास के साथ वन्दना,गीता श्लोक, देशभक्ति गीत का अभ्यास कराया जा रहा है।एक सत्र में रमाकांत दूबे ने बस्ती सर्वेक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सेवा कार्य के लिए बस्ती सर्वे किया जाता है, इससे बस्ती की तमाम समस्याओं से हम अवगत होते हैं।फिर तदनुरुप सेवा कार्य प्रारंभ करने से परिणाम दिखाई देता है। प्रशिक्षण वर्ग में श्रीमती शोभा झा,श्रीमती पूजा झा ने महिलाओं को मेहंदी लगाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। वर्ग के बौद्धिक सत्र में श्रीमती नंदा सिंह,प्रांत महिला समन्वयक व अध्यापिका ने आदर्श अध्यापन शैली को सरलतम ढंग से बताया। उन्होंने अध्यापन के लिए प्रत्यक्ष दर्शन,श्रवण,स्पर्श व गतिविधि को सर्वोत्तम माध्यम बताया। बच्चों को अभिनय के साथ कविता,कहानी और खेल के द्वारा शिक्षा देना आदर्श अध्यापन कार्य है।संध्या कालिन भजन-आरती कार्यक्रम के बाद अपने क्षेत्र में सेवा कार्य विस्तार को लेकर एक बैठक में राष्ट्रीय सेवा भारती के माननीय गुरुशरण प्रसाद ने कहा कि सेवा प्रशिक्षण पूर्ण कर सभी कार्यकर्ता अपनी बस्ती,गांव में साप्ताहिक बाल संस्कार केंद्र,वैभवश्री,आस्था जागरण केंद्र प्रारंभ करने के लक्ष्य को लेकर जाएं और सेवा भारती के सेवा कार्य विस्तार करें। विविध कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने अन्त्याक्षरी का आनंद लिया। सेवा प्रशिक्षण वर्ग के संचालन में धनबाद महानगर सचिव आलोक प्रकाश, शशिभूषण सिंह,अरविन्द शर्मा आदि कार्यकर्ताओं की महती भूमिका है।

Related posts

सांसद के नेतृत्व में बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधि मंडल ने उद्योग एवं इस्पात मंत्री को सौंपा ज्ञापन

admin

बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए हमें मिलकर आगे आना होगा : नायक

admin

छत्तरपुर: धर्मेंद्र कुमार सिंह को झारखण्ड सरकार द्वारा दिया गया शिक्षक का नियुक्ति पत्र

admin

Leave a Comment