झारखण्ड राँची

कोल इंडिया/सीसीएल का मनाया गया 49वाँ स्थापना दिवस समारोह

सीसीएल परिवार एक टीम की तरह कार्य करते हुए 84 मिलियन टन के लक्ष्‍य प्राप्ति की ओर अग्रसर: राम बाबू प्रसाद
#नितीशमिश्र राँची(खबरआजतक): कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) / सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) का 49वाँ स्थापना दिवस बुधवार को मुख्यालय सहित सीसीएल के सभी क्षेत्रों में हर्षोंल्‍लास के साथ मनाया गया।
कोल इंडिया में आयोजित स्‍थापना दिवस समारोह में सीसीएल को सुरक्षा के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य हेतू कॉरपोरेट अवार्ड का प्रथम पुरस्‍कार तथा पर्यावरण प्रबंधन में प्रथम पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है। यह अवार्ड सीएमडी, सीसीएल डॉ. बी. वीरा रेड्डी ने प्राप्‍त किया। साथ ही साथ ‘बेस्‍ट एरिया महाप्रबंधक अवार्ड एस.के. पाण्‍डेय, महाप्रबंधक अरगडा क्षेत्र; बेस्‍ट एचओडी अवार्ड लाडी बालकृष्‍णा, महाप्रबंधक (एसडी एवं सीएसआर) ज‍बकि व्‍यक्तिगत रूप से एक्‍सलेंस अवार्ड, एम कोटेश्‍वर राव, महाप्रबंधक (खनन) एवं निलय प्रकाश, महाप्रबंधक (विक्रय व विपणन) को दिया गया।

सीसीएल मुख्‍यालय में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी. साई राम, निदेशक (वित्त), पवन कुमार मिश्रा, सीवीओ पंकज कुमार सहित मुख्यालय के विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ के प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं सी.सी.एल. कर्मियों द्वारा दरभंगा हाउस प्रागंण में स्थित ‘‘शहीद स्मारक’’ पर सीसीएल के कर्मवीर दिवंगत सपूतों को पुष्‍प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद ने कोल इंडिया का झंडा फहराया तथा अन्‍य निदेशकगण सहित विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्‍यक्ष ने सीसीएल एवं विभिन्न क्षेत्रों के झडों को फहराया। अवसर विशेष पर सामूहिक रुप से सीसीएल में कार्यरत 1163 कर्मचारियों को पदोन्‍नति दी गई।
इस दौरान निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद ने अपने संबोधन में सभी को स्‍थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि देश जो हमसे अपेक्षा रखा है उसे पूरा करना हम सभी का दायित्‍व है। राम बाबू प्रसाद ने कहा कि सीसीएल परिवार एक टीम की तरह कार्य करते हुए 84 मिलियन टन के लक्ष्‍य की प्राप्ति की ओर अग्रसर है।

वहीं निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी. साई राम, निदेशक (वित्‍त), पवन कुमार मिश्रा, सीवीओ पंकज कुमार ने भी संबोधित किया और स्‍थापना दिवस की हार्दिक बधाई देते हुये कहा कि आज का दिन महत्‍वपूर्ण है और हमारी कंपनी सीसीएल देश की ऊर्जा आवश्‍यकता को पूरा करने के साथ-साथ अपने सीएसआर योजना के अंतर्गत अनेक लोक कल्‍याणकारी कार्य भी करती है। सभी ने पदोन्‍नत कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह आपके कर्तव्‍यनिष्‍ठा एवं परिश्रम का परिणाम है।

Related posts

धनबाद के एसएसपी ने सिंदरी अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी एवं पदाधिकारियो के साथ की बैठक

Nitesh Verma

अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ पोस्टर विमोचन।

Nitesh Verma

दिव्यांग पत्रकार के साथ प्रखंड कर्मी ने किया बदतमीजी, पत्रकारों मे आक्रोश

Nitesh Verma

Leave a Comment