कसमार गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

सड़क दुर्घटना में एक की मौत एक घायल,गोमिया विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो पहुंचे अस्पताल, परिजनों को ढाढस बंधाया..

गोमिया (ख़बर आजतक) :गोमिया प्रखंड अंतर्गत‌ ग्राम झिरकी निवासी तालिब अंसारी 21 वर्ष का सडक दुर्घटना मे शनिवार को मौत हो गयी, वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल युवक का इलाज होसिर जीरो प्वाइंट स्थित एक अस्पताल मे चल रहा है,

मिली जानकारी के अनुसार दोनो युवक तेनुघाट की ओर सेमोटर साईकिल से झिरके अपने घर करीब 7 -8 बजे शाम के बीच आ रहे थे ,जो घुमावदार सड़क पर अनियंत्रित होकर। सड़क पर गिर पड़ा,घायल युवक तालिब को स्थानीय ब्यक्तियो के द्वारा गोमिया स्थित मां शारदे सेवा सदन में प्राथमिक उपचार के लिये भर्ती किया गया ,जहां पर चिकित्सक के द्वारा युवक को मृत बताया गया ,,घटना की सूचना मिलते ही गोमिया के विधायक डाॅ लम्बोदर महतो अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली तथा मृतक के आश्रित परिवार से मिलकर दुख जताते हुये धैर्य रखने की बात कही,मौके पर अस्पताल मे तेनुघाट के थाना प्रभारी आशीष कुमार, गोमिया थाना के एस आइ संदीप भगत भी मौजूद

Related posts

ढुलू महतो के प्रयासों पर बोले कुमार अमित—जनता को मिलेगी राहत

admin

दीपक बिरूआ ने टाटा स्टील फाउंडेशन से किया आग्रह, कहा – “यह माइनिंग क्षेत्र होने के कारण इससे संबंधित युवाओं को प्रशिक्षण देकर यहीं रोजगार उपलब्ध कराएँ”

admin

बोकारो: संत जेवियर विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया इग्नासियुस लोयोला का पर्व

admin

Leave a Comment