खेल झारखण्ड बोकारो

सीआईएससीई राष्ट्रीय एथलेटिक मीट 2023-24 मे जीत हासिल कर संत जेवियर्स बोकारो के छात्रों ने लहराया परचम

बोकारो (खबर आजतक) : 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक बेंगलुरु में आयोजित हुए सीआईएससीई राष्ट्रीय एथलेटिक मीट 2023-24 भारत के सभी क्षेत्रों और राज्यों से आईएससी स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया था. इस एथलेटिक मीट में यूएई ने भी हिस्सा लिया। इस एथलीट मे सेंट जेवियर्स स्कूल, बोकारो स्टील सिटी भी इस आयोजन का हिस्सा और अपनी शानदार प्रतिभा के दम पर विजय का ताज अपने सर पर रख कर विद्यालय परिवार को गौरवन्वित किया.

प्रतिभागी इस प्रकार थे:

स्नेहा कुमारी 12-बी
(400 मीटर, 800 मीटर)
अरबिंद सोरेन 12-ए (800 मीटर)
अमरेंद्र हांसदा 12-ए (भाला फेंक)
एहशान अंसारी 11-ए (400 मीटर बाधा दौड़)
दीपा कुमारी 11-बी (1500 मीटर दौड़)
शुभांगी कुमारी 10-बी (लंबी कूद)
अनंत सागर सिंह 10-सी (1500 मीटर दौड़)
एम.डी. जिदान शाह 10-ए (ऊंची कूद)
प्रज्ञा मिश्रा 10-डी (भाला फेंक)

स्नेहा कुमारी और प्रज्ञा मिश्रा चौथे स्थान पर रहीं।
एम.डी. जिदान शाह और शुभांगी कुमारी 5वें स्थान पर रहे.
छठे स्थान पर अनंत सागर सिंह और अमरेंद्र हांसदा रहे.
उनकी खेल भावना और भागीदारी की सराहना प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज , एस.जे. व सम्पूर्ण विद्यालय परिवार द्वारा की गई।

Related posts

सरना धर्म कोड की मांग को ले कर आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से एन एच 23 सड़क को किया जाम

admin

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आदित्य विक्रम के आवास पर हवन पूजन का आयोजन

admin

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने ₹23000 करोड़ की लागत से बना ‘निस्तार’ भारतीय नौसेना को किया समर्पित

admin

Leave a Comment